सभी चयनित अधिकारियों का इंडक्शन भिलाई में, चेयरमैन-डीपी देंगे मंत्र, जानें किस प्लांट में कितने अधिकारी
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) का कुनबा बढ़ गया है। सेल (SAIL) में नए सदस्य बतौर अधिकारी शामिल हो चुके हैं। मंगलवार से इंडक्शन प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट में सभी इकाइयों के लिए चयनित अधिकारियों का इंडक्शन प्रोग्राम होगा।
इसका आगाज सेल चेयरमैन सोमा मंडल के वर्चुअल संवाद से होगा। सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह आज देर शाम तक भिलाई पहुंच जाएंगे। वह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एमएमटी से सीधा संवाद करेंगे और कंपनी की पॉलिसी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।



सेल इकाइयों बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल, भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी, बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल, राउरकेला स्टील प्लांट-आरएसपी, दुर्गापुर स्टील प्लांट-डीएसपी, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट-आइएसपी, चंद्रपुर फेरा अलॉय, सेंट्रल मार्केटिंग आर्गनाइजेशन, सेल कारपोरेट आफिस के लिए अधिकारियों का चयन हो गया है।
सेंट्रल इंडक्शन प्रोग्राम भिलाई में किया जा रहा है। 59 में से सर्वाधिक 19 अधिकारी बोकारो स्टील प्लांट के खाते में आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर 16 अधिकारियों के साथ राउरकेला स्टील प्लांट है। तीसरे नंबर पर भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी है, जिसे महज 10 अधिकारी ही दिए गए हैं। भिलाई में इंडक्शन होने के बाद सभी लोग अपने-अपने प्लांट चले जाएंगे, जहां यूनिट स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP में 7 साल पहले मजदूर हो रहा जबरन रिटायर, अगला नंबर आपका तो नहीं…
आप भी जानिए किस प्लांट में कितने अधिकारी
बोकारो स्टील प्लांट (BSL): 19
बीएसपी स्टील प्लांट (BSP): 10
दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP): 3
इस्को स्टील प्लांट (ISP): 3
राउरकेला स्टील प्लांट (RSP): 16
सेट: 1
चंद्रपुर फेरो अलाय : 1
सीएमओ (CMO): 3
कारपोरेट आफिस: 2
आरडीसीआइएस (RDCIS): 1