- सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की सेवा से दिसम्बर 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र में दिसम्बर 2023 माह में कुल 105 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 18 कार्यपालक, 80 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में 7 सदस्य खदान बिरादरी से हैं।
संयंत्र के कार्मिकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन 30 दिसम्बर 2023 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्सनल नॉन-वर्क्स एवं माइन्स) एसके सोनी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसम्बर 2023 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), निशा सोनी ने सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेट, बढ़ा रुतबा
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 100 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 30 दिसम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हुए। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।