2023 Men’s FIH Hockey World Cup: राउरकेला स्टील प्लांट ने ट्रॉफी का किया स्वागत, देशभक्ति के रंग में रंगी टाउनशिप, देखिए फोटो
-यात्रा की शुरुआत संयंत्र के मुख्य द्वार के सामने शानदार ओडिशी और लोक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई।
-ट्रॉफी को ले जाने वाला काफिला शहर के बीच से गुज़रते हुए विशेष स्थानों पर आयोजित शानदार कार्यक्रमों के साथ इस्पात शहर का परिक्रमा किया।
-आदिवासी नृत्य मंडलियों से सजी झांकी ने काफिले की शोभा बढ़ा दी।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा एफआइएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप का शानदार स्वागत किया गया। आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सवेरे इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने स्थित शिल्पा कोणार्क परिसर में आयोजित एक आकर्षक कार्यक्रम में ट्रॉफी प्राप्त की।

विधायक रघुनाथपल्ली सुब्रत तराई, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर. सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके शतपथी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), डॉ. बीके होता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खान) और पीके रथ, प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी, ट्रेड यूनियनों और कार्यकारी संघ के प्रतिनिधि साथ ही प्लांट भर से भारी संख्य में कर्मचारी ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे।

राष्ट्रगान की धुन के बीच ट्राफी ग्रहण की गई। ट्रॉफी को शानदार ढंग से सजाए गए खुले वाहन में रखा गया, जिसे इस्पात शहर के विभिन्न स्थानों पर जनता के दर्शन के लिए ले जाया गया।
यात्रा की शुरुआत संयंत्र के मुख्य द्वार के सामने शानदार ओडिशी और लोक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। ट्रॉफी को ले जाने वाला काफिला शहर के बीच से गुज़रते हुए विशेष स्थानों पर आयोजित शानदार कार्यक्रमों के साथ इस्पात शहर का परिक्रमा किया। आदिवासी नृत्य मंडलियों से सजी झांकी ने काफिले की शोभा बढ़ा दी।

अतनु भौमिक और एडीएम राउरकेला, डॉ. सुभंकर महापात्र, राष्ट्रीय ध्वज परिसर सेक्टर-6 में आयोजित समारोह में शामिल हुए और ट्रॉफी के काफिले के साथ कुछ दूर तक गए।

इंदिरा गांधी पार्क, बीजू पटनायक चौक, बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-6, केंद्रीय विद्यालय चौक, सेक्टर-6, सेक्टर- 7/17 चौक, सेक्टर-8 चौक, सिविक सेंटर, वीआईपी रोड, सेक्टर-20, सीआईएसएफ बैरक पर ट्रॉफी का गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

इस्पात शहर के विभिन्न स्कूलों के 3,000 से अधिक बच्चों ने कार्निवाल में भाग लिया और भारी उत्साह के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया। ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए विभिन्न सामुदायिक संस्था, बाजार समितियां और सामाजिक सांस्कृतिक संगठन भी समारोह में शामिल हुए। ट्रॉफी के पूरे शहर के दौरे के दौरान हॉकी एंथम की धुनों ने माहौल को उत्सवमय और जीवंत बनाए रखा।