2023 Men’s FIH Hockey World Cup: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत करने को तैयार, ये है शेड्यूल

ट्रॉफी शहर से होते हुए 10 बजे सजी धजी गाड़ी में इंदिरा गांधी पार्क पहुंचेगी। इसके आद शहरभर में भ्रमण होगा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल-राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) 14 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए तैयार है। आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) अतनु भौमिक इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने स्थित शिल्पा कोणार्क प्रांगण में 14 की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों, कार्यकारी संघ और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रतिष्ठित ट्राफी प्राप्त करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2023: 24 जरवरी को 5 किलोमीटर की लगाइए दौड़, ले जाइए 5 हजार

इसके बाद ट्रॉफी शहर से होते हुए 10 बजे सजी धजी गाड़ी में इंदिरा गांधी पार्क पहुंचेगी। फिर, वहां से ट्राफी वाहन बीजू पटनायक चौक, सेक्टर-2 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से सेक्टर-5 चौक की ओर रवाना होगी। काफिला 10.45 बजे सवेरे बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम पहुंचेगा, जहां सेल हॉकी अकादमी के कैडेट इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का भव्य स्वागत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL ISP में 237 तकनीशियन अपरेंटिस को मौका, जानें आवेदन की तारीख

इसके बाद पूर्वाह्न 11.10 बजे ट्रॉफी वाहन केंद्रीय विद्यालय से गुज़र कर टेलीफोन भवन की ओर बढ़ेगा और पूर्वाह्न 11.20 बजे राष्ट्रीय ध्वज परिसर पहुंचेगा। जहां इस अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ट्रॉफी सुबह 11.50 बजे 7/17 चौक पहुंचेगा और दोपहर 1.00 बजे सिविक सेंटर पहुंचने से पहले दोपहर 12.20 बजे सेक्टर-8 चौक पहुंचेगा। यहां प्रतिष्ठित ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  Indian Dietetics Day 2023: सेहत रखनी है फिट तो खाना शुरू करें रागी का मोदक, ज्वार का उपमा और मक्के की चिल्ली

दोपहर 1.30 बजे राउरकेला हाउस चौक से वीआईपी चौक होते हुए दोपहर 1.50 बजे ट्राफी सीआईएसएफ बैरक पहुंचेगा। वर्दी में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा उसका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

पुरुषों के एफआईएच हॉकी विश्व कप के 15वें संस्करण की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का जमकर स्वागत करने के लिए सभी राउरकेलवासियों से समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!