अभियान चलाकर 350 मकानों से खदेड़े गए कब्जेदार, 100 को बेदखली का नोटिस, सिविक सेंटर में कब्जामुक्त जमीन की फेंसिंग शुरू
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन और मकानों से कब्जेदारों को बेदखल करने का सिलसिला जारी है। विशेष अभियान चलाकर 350 कब्जेदारों को टाउनशिप से खदेड़ा जा चुका है। करोड़ों की जमीन कब्जामुक्त कराई गई है। सेक्टर-6 व आसपास के 100 कब्जेदारों को नोटिस सर्व किया गया है, जिन्हें जल्द ही बेदखल कर दिया जाएगा। साथ ही सिविक सेन्टर पायोनियर मोन्यूमेंट के सामने कब्जेदारों से खाली कराई गई जमीन की घेराबंदी बीएसपी कर रहा है। फेंसिंग करके जमीन को कब्जेदारों से बचाने की मुहिम चलाई जा रही है। बता दें कि इस जमीन पर अवैध रूप से दुकानें चल रही थी, जिसे बीएसपी ने ध्वस्त कर दिया है।
भू-माफियाओं और कब्जेदारों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे बेदखली अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बुधवार को विभिन्न सेक्टरों में कुल छह आवास कब्जामुक्त कराया गया। खाली कराए गए मकान संपदा न्यायालय, अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौंप दिया गया है। सेक्टर-8 में सड़क 52 तथा सड़क 28 में संपदा न्यायालय से पारित डिक्री के आधार पर आवास खाली कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में लगी भीषण आग, सरिया उत्पादन ठप
सेक्टर-7, सड़क-33 आवास संख्या-5K अलॉटी को सुपुर्द किया गया। वहीं, 5P/33/7 को सील कर रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। आवास 11H/25/4 को खाली कराकर अलॉटी को सौंप दिया गया है। आवास 4I/44/06 को खाली करवाकर सील किया गया। इसके पूर्व आपरेशन नसीब के तहत रिसाली सेक्टर में अब तक 106 आवास कब्जेदरों से खाली कराया गया है। सेक्टर-6 मार्केट सहित टाउनशिप में 100 से अधिक कब्जेदारों को विभाग द्वारा नोटिस सर्व किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील प्रोडक्शन में लगाई छलांग