-सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभिनी विदाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खदानों में पदस्थ कुल 66 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। सितम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए इन कार्मिकों में 06 कार्यपालक एवं 60 गैर कार्यपालक शामिल हैं।
निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित, कार्यपालकों के विदाई समारोह में विशेष रूप से उपस्थित संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए अधिकारियों के अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। इनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी भी उपस्थित थीं।
संयंत्र के गैर कार्यपालक हेतु गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में 30 सितम्बर 2023 को किया गया। भिलाई निवास के इस सेवानिवृत्ति समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) सूरज सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ राजीव कुमार पाल ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन की ओर से उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
सितम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक (इंटरनल ऑडिट) दीपक कुमार बंदोपाध्याय, उप-महाप्रबंधक (एसएमएस -2) ए रविन्द्रनाथ, सहायक महाप्रबंधक (मेडिकल) प्रमोद कुमार चौहान, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस -2) संजय कुमार निखारे, सहायक महाप्रबंधक (एलडीसीपी) केश्वरी प्रसाद एवं प्रबंधक (बीएफ) वी शेखर शामिल हैं।