Suchnaji

69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24: सीजी की टीम गढ़चिरौली में दिखाएगी दम

69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24: सीजी की टीम गढ़चिरौली में दिखाएगी दम
  • प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 (69th Senior National Ball Badminton Championship 2023-24) पुरुष एवं महिला का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में गढ़चिरौली हो रहा है। 6 से 10 जनवरी 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: ट्रक चालक 5 बैरियर तोड़ चुके, BSP ने फिर लगाया, अब नहीं जाएंगे भारी वाहन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ (Chhattisgarh Ball Badminton Association) के महासचिव वाय राजा राव ने चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन (Sports and Youth Welfare Department, Government of Chhattisgarh) द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं किट प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ी एवं अधिकारियों को छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गई

ये खबर भी पढ़ें : वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने नौसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला, पढ़िए कॅरियर

पुरुष टीम

गौरव तिवारी, दुर्ग (कप्तान)हितेश सिन्हा गरियाबंद, मुरली सिंह राजपूत, महासमुंद, निखिल कनौजिया, दिनेश  चेलीके, रामेंद्र यादव,  सभी  दुर्ग,
एस राहुल, महेश कुमार, भूषण साहू सभी भिलाई  इस्पात संयंत्र एवं तुलसी राम कोरबा, मैनेजर अशोक कुमार खातरकर, कोच नजीर खान भिलाई इस्पात संयंत्र।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज दूसरे दिन भी पहुंचे कर्मचारियों के पास

महिला टीम में इनका चयन

वर्षा दुबे (कप्तान) भिलाई इस्पात संयंत्र,देवंतिका कोरबा, गरिमा बस्तर, क्षमा निधि, तनु चंद्रवंशी, प्रतिक्षा भल्लावी सभी कबीरधाम , संजना साहू, शगुन सिंह, नाजिया परवीन सभी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं लक्ष्मी चंद्राकर, महासमुंद मैनेजर हर्षिता साहू, महासमुंद एवं कोच इसरार अहमद दुर्ग।

ये खबर भी पढ़ें : पिछली हड़ताल से पहले SAIL प्रबंधन ने की थी 6 दिन तक वर्चुअल बैठक, अबकी क्यों नहीं…