Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के ठेका व आउट सोर्स के कार्य में 70% स्थानीय युवकों की भर्ती हो

भिलाई स्टील प्लांट के ठेका व आउट सोर्स के कार्य में 70% स्थानीय युवकों की भर्ती हो

-साइकिल भत्ता, आवास भत्ता, रात्रि भत्ता, शिक्षा एवं चिकित्सा और उत्पादन के अनुसार इंसेंटिव भी प्रदान किया जाए।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को काम दिलाने की आवाज एक बार फिर उठाई गई है। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (INTUC) भिलाई के पदाधिकारियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों की मांग की है। ठेका एवं आउट सोर्स के कार्य में 70% स्थानीय युवकों की भर्ती की मांग की गई है। इसे लेकर यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर से मिलकर श्रमिकों की मांग पर चर्चा की।

SAIL-BSP ने यूटिलिटीज के CGM जीए सोरते को दी विदाई, जानिए कहां-कहां दी सेवाएं

यूनियन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के उत्पादन एवं उत्पादकता एवं लाभार्जन में ठेका श्रमिकों के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए वेतन समझौता को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उनके अन्य सुविधाएं साइकिल भत्ता, आवास भत्ता, रात्रि भत्ता, शिक्षा एवं चिकित्सा और उत्पादन के अनुसार इंसेंटिव भी प्रदान किया जाए। एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को बीएसपी के एस-1 ग्रेड का वेतनमान दिया जाए।

BSP के URM और कोक ओवन ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, टूटे कई रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का 15 लाख का दुर्घटना बीमा जल्द से जल्द किया जाए। संयंत्र के सभी विभागों में आउट सोर्स लेने वाली कंपनी एवं ठेका में अप्रेंटिसशिप किए हुए प्रशिक्षणार्थी एवं पात्रता अनुसार 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों की भर्ती किया जाए, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के बच्चों एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिकता प्रदान किया जाए।

भिलाई इस्पात संयंत्र के विभागों में चल रहे ठेका कार्य में ठेका कंपनी बदलने पर कार्यरत ठेका श्रमिकों को यथावत रखा जाए, जिससे कि उनकी कुशल दक्षता का उपयोग एवं कार्य की गारंटी हो सके। संयंत्र के अंदर कार्य स्थल तक जाने के लिए मोटरसाइकिल उचित कार्रवाई के पश्चात सभी को ले जाने की अनुमति प्रदान किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रांसफर की मार झेल रहे SAIL कर्मचारी झांसेबाजी से उब चुके, चेयरमैन-DIC, NJCS के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का दावा

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी श्रमिकों को एडब्ल्यूए, सिटी एलाउंस एवं कैंटीन भत्ता और वास्तविक वेतन दिया जाए। सभी श्रमिकों की निर्धारित पीएफ की राशि एवं ईएसआईसी सही रूप से जमा किया जाए।

मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर ने सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के पश्चात जल्द ही स्थानीय स्तर सभी विषयों पर उच्च प्रबंधन से चर्चा कर निर्णय लेने एवं उचित परिणाम देने का आश्वासन दिया। बैठक में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष सीपी वर्मा, सुरेश कुमार, आर दिनेश, गुलाब दास उपस्थित थे।