राउरकेला स्टील प्लांट के 900 कर्मचारियों को मिलेगा सीयूजी नंबर

एस-6 ग्रेड के ऊपर के कर्मचारियों को लाभ मिला। वॉकी-टॉकी यूज करने वाले कर्मचारी, प्रोडक्शन, आपात सेवा, पंप हाउस, प्राइवेट सेक्रेटरी, सरकार और प्रशासन के साथ संपर्क में रहने वाले कर्मचारियों को यह सुविधा मिलेगी।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट के 900 कर्मचारियों को सीयूजी (Closed User Group) नंबर दिया जाएगा। कर्मचारियों से इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन की जांच-पड़ताल कमेटी करेगी, जिसके बाद पोस्ट पेड मोबाइल सिम कार्ड का वितरण होगा।

ये खबर भी पढ़ें:राउरकेला स्टील प्लांट की ‘दुर्गा’ ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान

राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों की मांग पर प्रबंधन ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है। पूर्व में करीब 150 कर्मचारियों को ही सीयूजी नंबर दिया गया था। प्रबंधन के करीबियों को ही लाभ मिल पाया था। इमरजेंसी विभाग और प्रबंधन के करीबियों को दिया गया था। अब एस-6 ग्रेड के ऊपर के कर्मचारियों को इसके दायरे में लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:बोकारो स्टील प्लांट और रेलवे ने और मजबूत की कारोबारी दोस्ती, रॉ-मटेरियल और फिनिश्ड प्रोडक्ट की ढुलाई में नहीं होगी ढिलाई

बताया जा रहा है कि वॉकी-टॉकी यूज करने वाले कर्मचारी, प्रोडक्शन, आपात सेवा, पंप हाउस, प्राइवेट सेक्रेटरी, सरकार और प्रशासन के साथ संपर्क में रहने वाले कर्मचारियों को यह सुविधा फिलहाल दी जा रही है। टॉक वैल्यू 200 रुपए है। इससे ज्यादा बात करने पर अतिरिक्त बिल का भुगतान सैलरी से काट लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:डायरेक्टर इंचार्ज-11 से हंसी-खुशी हार गया ओए-11, टहलते-टहलते ज्यादातर ईडी ने जुटाए रन, क्या था टोटल स्कोर किसी को पता नहीं, देखिए मैच की तस्वीरें

ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस को इस दायरे में नहीं लाया गया है। प्रबंधन का कहना है कि वहां नेटवर्क प्राब्लम होती है, इसलिए कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल पाएगा। सीयूजी नंबर को लेकर वहां से अक्सर शिकायतें आती है। सीयूजी नंबर लेकर वहां जाने वाले कार्मिक परेशान रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:सेल कर्मचारियों को लगी एक और चपत, एसईएसबीएफ की ब्याज दर 8.65% से घटकर हुई 8.30%

बताया जा रहा है कि सभी शिफ्ट इंचार्ज को यह सिम दिया जाएगा। चारों शिफ्ट के इंचार्ज को सीयूजी नंबर मिलना तय है। बता दें कि राउरकेला स्टील प्लांट में करीब 11 हजार वर्कर हैं।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!