आज DURG पहुंचेगी BJP की परिवर्तन यात्रा, बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे भाजपा के दिग्गज

  • बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा जिले से दुर्ग जिले में प्रवेश की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस सरकार की रीति-नीति और योजनाओं को ढकोसला बताते हुए भाजपा द्वारा इससे जन-जन तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। इस कड़ी में परिवर्तन यात्रा-1 आज यानी 21 सितंबर को दुर्ग शहर में प्रवेश करेगी। इससे ठीक एक दिन पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा जिले से दुर्ग जिले में प्रवेश की।

ये खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: राउरकेला स्टील प्लांट, स्कूल और संस्थाओं में पूजे गए गणेश जी

शहर भर में भ्रमण के बाद बड़ी जनसभा को भाजपा के दिग्गज संबोधित करेंगे। इसमें यात्रा का शहर भर के 13 स्थानों पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Breaking : खुर्सीपार मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 30 CCTV खंगालने के बाद कांग्रेसी नेता का भाई गिरफ्तार

परिवर्तन यात्रा का यह होगा रूट

दुर्ग जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि परिवर्तन यात्रा वायशेप ओवरब्रिज से शहर में प्रवेश करेगी। साइंस कॉलेज दुर्ग के पास 11 बजे परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी। यहां से मालवीय नगर चौक, राजेंद्र पार्क चौक, सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला के पास, गुरुद्वारे के सामने, शहीद (ग्रीन) चौक, अग्रसेन चौक, पोलसाय पारा चौक, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौक, इंदिरा मार्केट चौक, पुराना बस स्टैंड, पटेल चौक, हिन्दी भवन के सामने से होते हुए करीब 12 बजकर 10 मिनट में परिवर्तन यात्रा सिविल लाइन पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना

यहां मां सतरूप शीतला मंदिर के सामने, गौरव पथ के निकट सिविल लाइन ग्राउंड में बड़ी जनसभा को भाजपा के दिग्गजों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
दिग्गज करेंगे शिरकत

परिवर्तन यात्रा में भाजपा के तमाम दिग्गज शामिल रहेंगे। इसमें क्षेत्रीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ ही परिवर्तन यात्रा के जिला, मंडल, संभाग प्रभारी से लेकर परिवर्तन यात्रा के संयोजक और बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SBI से रिटायर भिलाई के लेखक शरद की कहानी पर बनी फिल्म धूम मचा रही ओटीटी पर

बेमेतरा से जिले में पहुंची परिवर्तन यात्रा

बेमेतरा जिले से दुर्ग जिले में सोमवार को परिवर्तन यात्रा पहुंची है। भाजपा नेताओं ने बताया कि यात्रा दुर्ग जिले में सबसे पहले जामुल में करीब शाम पांच बजे पहुंची। यहां से बोगदा पुल के बाद कुरुद में आमसभा भी हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

एकता चौक, बैकुंठधाम, छावनी चौक, केनाल रोड से होते हुए दुर्गा पंडाल खुर्सीपार, खुर्सीपार से जीई रोड, पॉवर हाउस चौक, रविशंकर शुक्ल मार्केट, घड़ी चौक सुपेला में रात्रि करीब 11 बजे समाप्त हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई को 65.75 करोड़ का दिया तोहफा,  भिलाई स्टील प्लांट जमीन वापस करे तो