- प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 29 सितम्बर 2023 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। रोजगार का मौका दुर्ग जिले में मिलने जा रहा है। 215 पदों पर भर्ती होनी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 29 सितम्बर 2023 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा।
Bhilai Steel Plant सीखा रहा डिफेंसिव ड्राइविंग, ऐसे रोकिए बाइक, कार या मालवाहक का एक्सीडेंट
प्लेसमेंट कैंप में नियोजक यशोदा नंन्दन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Yashoda Nandan Children Hospital) दुर्ग, एलआईसी ऑफ इंडिया (Life Insurance corporation of India) सिविक सेंटर भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कॉम लिमिटेड (SBI Life Insurance Com Limited), एलआईसी रिसाली भिलाई एवं एलआईसी स्मृति नगर भिलाई के लिए 215 पद रिक्त हैं।
विशाखापट्टनम चैप्टर में Bhilai Steel Plant की टीमों का दबदबा, जीते 3 गोल्ड
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट कैंप/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।
पेंशन News: 9569 कर्मचारियों ने नहीं भरा है ई-नॉमिनेशन, BSP में रुक सकती है EPS-95 पेंशन