CG Election 2023: ‘देश में पहली बार ठेके पर हो रहा चुनाव, 17 नवंबर की वोटिंग के बाद होगा खुलासा’, जानें बड़ा मामला

पूर्व मंत्री, दिग्गज भाजपा नेता, वरिष्ठ विधायक और रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने यह बड़ा आरोप लगाया है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार कोई चुनाव ठेके पर हो रहा है। छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव ठेके पर दे दिया गया है। यहां राजधानी की रायपुर दक्षिण सीट पर चुनाव का ठेका महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर को सौंपा गया है। यह दावा आपका विश्वसनीय न्यूज प्लेटफॉर्म Suchnaji.com बिल्कुल भी नहीं कर रहा है, बल्कि यह दावा तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल कर रहे हैं।

प्रदेश के पूर्व मंत्री, दिग्गज भाजपा नेता, वरिष्ठ विधायक और रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने यह बड़ा आरोप लगाया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार कोई चुनाव ठेके पर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट चुनाव के लिए महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर को ठेका दिया गया है। इस बात का दावा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने के बाद इस दावे का खुलासा करेंगे। मुख्यमंत्री (CM) को आड़े हाथ लेते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सब सीएम भूपेश बघेल के संरक्षण में ही हो रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बैजनाथ पारा में जनसंपर्क के दौरान बृजमोहन के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र के पार्षद और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पर हत्या कराने जैसा संगीन आरोप लगा दिया था।

उन्होंने कहा कि हमलावर मेरी हत्या करने आए थे, लेकिन समर्थकों और पीएसओ के कारण मैं बच गया, अन्यथा उस दिन अनहोनी होने से मुझे कोई नहीं बचा पाता।