ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest

  • डिमांड लेटर और कैलकुलेशन चेक किया गया तो 58 साल के बाद से अब तक की स्थिति में ब्याज ईपीएफओ ले रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) की बड़ी खबर: ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर हर दिन नई-नई बातें सामने आ रही है। ब्याज को लेकर पिछले कई दिनों से संशय की स्थिति थी। 58 साल के बाद से अब तक की राशि पर कर्मचारी और अधिकारी से ईपीएफओ ब्याज लेगा या नहीं, इसकी तस्वीर अब साफ हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एक पूर्व अधिकारी की पेंशन गणना की गई। डिमांड लेटर आया। इससे स्पष्ट हो गया है कि ईपीएफओ (EPFO) ब्याज की राशि जोड़कर ले रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : सेल राउरकेला स्टील प्लांट: ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी को मिला आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 अवॉर्ड

साल 1995 से लेकर 58 साल की उम्र 2015 में हुई। जमा करने की राशि 16 लाख रुपए आई है। ब्याज जोड़ा गया तो राशि 32 लाख रुपए पर पहुंच चुकी है। अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से यह राशि अलग-अलग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: आत्महत्या की कोशिश करने वाला कर्मचारी मनोचिकित्सा विभाग में शिफ्ट, बयान न ले सकी पुलिस-CISF

इसी तरह बीएसपी के बार एंड रॉड मिल-बीआरएम के कर्मचारी की रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है। 58 साल की उम्र के बाद 2 साल का ब्याज लेगा या नहीं, अब यह क्लियर हो गया है। डिमांड लेटर और कैलकुलेशन चेक किया गया तो 58 साल के बाद से अब तक की स्थिति में ब्याज ईपीएफओ ले रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: मतगणना की बड़ी तैयारी, एयर एम्बुलेंस का इंतजाम, मोबाइल बैन, जानिए कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती

बीआरएम में एक्स सर्विसमैन ने 2010 में ज्वाइन किया। 2022 में 58 साल पूरा हो गया। इनका डिमांड लेटर आया है, जिसे में करीब 2 लाख 70 हजार की राशि है। इसमें ब्याज जुड़कर आया है। बगैर ब्याज का जोड़ा गया था तो करीब 30 हजार रुपए कम राशि थी। यहां अलग से जोड़ी गई राशि, ब्याज की है।

ये खबर भी पढ़ें : वाणिज्य मंत्रालय देश के जिलों से निर्यात को बढ़ावा देने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ, अमेजन से  MoU साइन

पेंशन के लिए न्यूनतम सेवा 10 साल होना चाहिए। 20 साल से अधिक की सेवा होने पर 2 साल का बोनस दिया जाता है। हर साल का अलग-अलग ब्याज दर है। 8 से 12 प्रतिशत तक की राशि जोड़ी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Sector: इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लेबलिंग और ब्रांडिंग पर बड़ी बैठक, SAIL, NMDC की भी भूमिका

अलग-अलग समय पर ब्याज दर अलग-अलग होती है, इसलिए जिस वित्तीय वर्ष में जो ब्याज दर थी, उसी को जोड़ा गया है। इस तरह ब्याज का अतिरिक्त भार पड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant की महिला अधिकारी का कभी डांस, तो कभी तांडव, ट्रेनी के सिर पर मारा टिफिन बाक्स, हड़कंप