प्लेट मिल ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल ने कैपिटल रिपेयर के बाद बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। हाल ही में 45 दिनों का वृहद कैपिटल रिपेयर पूरा हुआ। 14 मार्च को 901 स्लैब से 6,680 टन प्लेटों की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाया है। मिल ने 21 अक्टूबर 2023 को हासिल किए गए 6,532 टन के पिछले दैनिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है।
कैपिटल रिपेयर के दौरान, रफिंग स्टैंड और फिनिशिंग स्टैंड की मशीनिंग के द्वारा त्रुटियों को सुधारा गया। इस रिपेयर के बाद, मिल ने 8 मिलीमीटर मोटाई की प्लेटों की रोलिंग का काम शुरू किया जिनका उत्पादन पिछले तीन वर्षों से बंद था। 11 मार्च 2024 को मिल ने 8 मिमी मोटाई के 110 टन प्लेटों की रोलिंग की।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम प्लेट मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 और संबंधित शॉप्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उन्हें आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने का आग्रह किया।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने कहा…
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सुरक्षा, गुणवत्ता व समयबद्धता को प्राथमिकता देते हुए रिकॉर्ड उत्पादन हेतु प्लेट मिल नेतृत्व की प्रशंसा की तथा सभी संबंधित विभागों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए उत्पादन लक्ष्य हासिल करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्लेट मिल बिरादरी को उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बधाई दी है।
मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे ने संभाला है मोर्चा
मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे ने इस उपलब्धि के लिए टीम प्लेट मिल के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी है। उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप-2 को कास्ट स्लैब की निरन्तर आपूर्ति, प्रोडक्शन प्लानिंग एंड कंट्रोल विभाग तथा रिसर्च एंड कंट्रोल लेबोरेटरी सहित संबंधित शॉप्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिसके बिना यह रिकॉर्ड उत्पादन संभव नहीं था। उन्होंने निदेशक प्रभारी और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) को टीम प्लेट मिल को मार्गदर्शन देने और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।