भिलाई स्टील प्लांट के श्रमिक समय से पहले जबरन किए जा रहे रिटायर, श्रम विभाग तक उछला मामला

  • पूरे माह के वेतन का दिया जाए लाभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ठेका मजदूरों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी माह की आखिरी तारीख को सेवानिवृत्त करने की मांग की जा रही है। बीच माह में कार्य से पृथक कर देना गलत बताया गया है। पूरे माह के वेतन का लाभ नहीं देने का मामला उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : फर्जी सरकारी अफसर मोबाइल नंबर बंद करने की दे रहे धमकी, ठगी का नया तरीका

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने क्षेत्रीय श्रम आयुक्त रायपुर और संयंत्र प्रबंधन  से मानवीय आधार पर आग्रह कर उनके संज्ञान में यह यह बात लाई है। और इस विसंगति को दूर करने की मांग की है।

जावेद खान ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत ठेका श्रमिकों के साथ औद्योगिक संबंध  विभाग यह जानते हुए भी की कोई भी कर्मी चाहे वह राज्य शासन मे सेवारत हो या केन्द्र सरकार मे या निजी कम्पनी में,वह सेवानिवृत्त उस माह की आखिरी तारीख को ही होता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच

जिस माह में उसकी जन्म तिथि हो या कह सकते है कि 60 वर्ष पूर्ण होने वाले माह की आखिरी तारीख को ही कर्मचारी और अधिकारी सेवानिवृत्त होते हैं। और अगले माह से उन्हें सेवा से पृथक कर दिया जाता है और उन्हें उस हपूरे माह का वेतन दिया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र में भी नियमित कर्मचारी और अधिकारियों के लिए यही नियम और परम्परा है।

ये खबर भी पढ़ें : नम आंखों से विधायक देवेंद्र यादव को विदा करने पहुंचे हजारों लोग, ट्रेन लेट होते ही कार से बिलासपुर जत्था रवाना

लेकिन ठेका श्रमिकों के मामले में ऐसा नहीं है। उन्हें साठ वर्ष पूर्ण होते ही उसी तिथि को या एक दो दिन पूर्व ही कार्य से पृथक कर दिया जाता है। इस हिसाब से उन्हें हाजिरी भी पूरे माह की नहीं दी जाती है, जबकि वह संयंत्र में नियमित श्रेणी के कार्य में सलंग्न है, जिसके लिए प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को एक वर्ष या दो वर्ष का वर्क आर्डर प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : INTUC की 44वीं कार्यसमिति बैठक 31 को भिलाई में, लोकसभा चुनाव, श्रमिकों के लिए पारित होंगे कई प्रस्ताव

आज की तारीख में यही ठेका श्रमिक संयंत्र की रीढ़ हैं। इनकी तादाद नियमित कर्मचारियों से भी अधिक है। बीएसपी कर्मियों के बीच अगर उनका कोई साथी कर्मी सेवानिवृत्त होता है, तो शॉप फ्लोर में  माइनिंग पूरी करने के लिए भरपाई भी ठेका श्रमिकों के रूप में की जाती है। यह बात उस वक्त संज्ञान में आइ जब साथी नियमित बीएसपी कर्मीयों ने सेवानिवृत्त हो रहे ठेका श्रमिक के लिए परम्परा के अनुसार विभाग में ही विदाई समारोह का आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BIG NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से ही होगी हाजिरी, कर्मचारियों के हंगामे से नहीं बदला प्रबंधन का फैसला

तब बीएसपी कर्मीयों ने भी अचरज व्यक्त किया, जिसे देखते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान ने संयंत्र प्रबंधन से मांग की है कि ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ ऐसी व्यवस्था बनाए की अभी मार्च माह में सेवानिवृत्त हो रहे ठेका श्रमिकों को भी पूरे माह का वेतन दिया जाए, जिसके एवज में वह माह की आखिरी तिथि तक कार्य करने को तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान