Suchnaji

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी का लाभांश मिलना शुरू, 11 नवंबर तक आप भी लीजिए अपना पैसा

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी का लाभांश मिलना शुरू, 11 नवंबर तक आप भी लीजिए अपना पैसा
  • बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने विदाई और लाभांश वितरण किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 (BSP Employees Co-operative and Welfare Society Limited Sector-4 ) ने विदाई और लाभांश वितरण किया। एक कार्यक्रम आयोजित कर अगस्त-2023 में सेवानिवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल

समारोह में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों-अफसरों (Retired BSP personnel-officers) को सम्मान पत्र व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया। इस दौरान अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि अपने जीवन की नई पारी शुरू कर रहे इन सदस्यों का एक मार्गदर्शक के तौर पर हमेशा अलग स्थान रहेगा।

घर, प्लांट और रास्ते के खतरों से बचें, घरवाले कर रहे आपका इंतजार

टाउनशिप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से परदेशी राम, प्लेट मिल से रमेश कुमार शर्मा, मशीन असेंबलिंग रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से महंगुलाल चौधरी, मर्चेंट मिल से वडाली वेंकट सत्या, पर्वत प्रसाद बंशकार, रोहित कुमार नेमा, ऑक्सीजन प्लांट-2 से मोहम्मद मुश्ताक, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से रामाधार साहू, खुमान, और हैंडलिंग प्लांट से किशोर जुनांकर, वायर रॉड मिल से सुरेंद्र सिंह अधिकारी, सिंटर प्लांट-3 से अनिरुद्ध कुमार शेंडे शामिल हैं।

Rahul Gandhi Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात, पढ़िए क्या बोल रहे

इनके अलावा स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से बसंत राव उइके, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से केशव प्रसाद दिल्लीवार, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-2 से मन्नू लाल भेड़िया, वाटर मैनेजमेंट से दयाराम और मेडिकल से त्रेता नाथ पांडे शामिल हैं।

EPS 95 पेंशन: ठहरिए, आपकी राशि नहीं होगी वापस, न ही हट सकेंगे पीछे, चाहिए पेंशन तो फौरन यह अपनाएं

इन सभी कर्मियों ने 1987 से 2001 के बीच बीएसपी से अपनी सेवा की शुरूआत की थी। इन कर्मियों-अफसरों ने सम्मान के लिए सोसाइटी परिवार का आभार जताया और अपने सेवाकाल के अनुभव सुनाए।

SAIL Wage Revision Dispute:  एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

इस दौरान अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि लाभांश वितरण 12 सितंबर से शुरू हुआ है जो 11 नवंबर तक चलेगा। सोसाइटी के कार्यालय दिवस पर अपराहन 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच सदस्य उक्त भुगतान ले सकते हैं। विभाग वार निर्दिष्ट तिथियों पर भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए संस्था के सदस्य को पासबुक एवं डीएसपी गेट पास अनिवार्य रूप से लाना होगा।

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर

इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय अशोक राठौर, आसमां परवीन,संचालक गण-विपिन बन्छोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन,जानकी राव,सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, वेद प्रकाश सूर्यवंशी एवं नितिशा साहू तथा स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। समापन पर आभार प्रदर्शन विपिन बन्छोर ने किया।

 Mock Drill: Bhilai Steel Plant में गैस रिसाव, जमीन पर गिर पड़े 4 कर्मी, मचा हड़कंप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117