Suchnaji

SAIL Bhilai Steel Plant: क्रूड स्टील से लेकर रेल पटरी, प्लेट तक के प्रोडक्शन में लंबी छलांग

SAIL Bhilai Steel Plant: क्रूड स्टील से लेकर रेल पटरी, प्लेट तक के प्रोडक्शन में लंबी छलांग
  • भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्रथम छः माह में उत्पादन के बनाए अनेक कीर्तिमान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों ने बेहतरीन तालमेल और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए अप्रैल से सितम्बर 2023 छः माह के दौरान उत्पादन के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

संयंत्र के लगभग सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्पादन में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए सर्वश्रेष्ठ छःमाही और सर्वश्रेष्ठ सितम्बर 2023 का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसके साथ ही संयंत्र के कुछ विभागों ने अपने ही रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए, उत्पादन और प्रेषण के क्षेत्र में नयी उपलब्धि हासिल की है।

 ये खबर भी पढ़ें :  Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

हॉट मेटल

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने तीनों प्रमुख उत्पादों हॉट मेटल (Hot Metal), क्रूड स्टील (Crud Steel) और सेलेबल स्टील के उत्पादन में वित्त वर्ष 2023-24 की प्रथम छमाही में शानदार उत्पादन दर्ज किया है। इन तीनों उत्पादों में अब तक की सर्वश्रेष्ठ छमाही दर्ज की है और अपने पुराने कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी चुनाव 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ पहुंचे,  भरोसे का सम्मेलन में 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास

संयंत्र ने 29,82,956 टन हॉट मेटल (Hot Metal) का उत्पादन करते हुए वर्ष 2010-11 में दर्ज 28,18,248 टन के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही संयंत्र ने सितम्बर 2023 में कुल 4,86,233 टन हॉट मेटल उत्पादन (Hot Metal Production) दर्ज किया, जोकि सितम्बर, 2008 में बनाये गए 4,73,907 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में अब भाई साहब नेटवर्क लगेगा… BSNL का

क्रूड स्टील

क्रूड स्टील (Crude Steel) के उत्पादन में संयंत्र ने 28,15,239 टन का आंकड़ा दर्ज किया है, जो वर्ष 2010-11 में उत्पादित 23,23,164 टन से कहीं अधिक है। इसके साथ ही सितम्बर 2023 में कुल 4,62,745 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करते हुए सितम्बर 2008 में बनाये गए 4,42,744 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

विक्रेय योग्य इस्पात

संयंत्र ने विक्रेय योग्य इस्पात जिसे सेलेबल स्टील (Salable Steel) के रूप में भी पहचाना जाता है प्रथम छमाही अप्रैल से सितम्बर 2023 में 25,76,038 टन का उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया है, जो विगत वर्ष 2013-14 में दर्ज 22,76,286 टन से अधिक है। विक्रेय योग्य इस्पात के क्षेत्र में संयंत्र ने सितम्बर 2023 में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

सेलेबल स्टील में कुल 4,38,097 टन उत्पादन कर सितम्बर, 2021 में बनाये गए 4,06,667 टन के रिकॉर्ड को पार किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: दुर्ग जिले में बढ़े 39 हजार 364 वोटर, पढ़िए किस सीट पर कितने मतदाता

फिनिश्ड स्टील

फिनिश्ड स्टील (Finished Steel) के क्षेत्र में भी संयंत्र का प्रथम छमाही उल्लेखनीय रहा। इस दौरान 23,13,803 टन का उत्पादन दर्ज किया, जिसने वर्ष 2022-23 में दर्ज किये गए 20,52,103 टन को सफलतापूर्वक पार किया। सितम्बर 2023 में कुल 4,15,718 टन फिनिष्ड स्टील उत्पादन कर, सितम्बर 2021 में दर्ज 3,35,897 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लगने जा रही आचार संहिता, वेबसाइट से नेताजी की फोटो हटाने का आदेश

डिस्पैच

संयंत्र ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शत प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। ग्राहक की मांग के अनुरूप अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि में सदैव ही नई पहल का समावेश किया है, जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियों ने अपनी आवाज से लता मंगेशकर की यादें की ताज़ा

इससे संयंत्र में उत्पादित विभिन्न उत्पादों का प्रेषण/निर्गमन के क्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ छमाही और सितम्बर 2023 दर्ज की गई है। लॉन्ग रेल की लोडिंग 4,83,695 रही जो वर्ष 2022-23 के 4,02,873 टन से अधिक है। हाइटेंसाइल प्लेटों के निर्गमन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: बोकारो स्टील प्लांट ने प्रथम छमाही और सितंबर में बनाया नया रिकॉर्ड

वर्ष 2022-23 के 1,30,507 टन के रिकॉर्ड को पार करते हुए वर्ष 2023-24 के प्रथम छमाही में 1,66,271 टन दर्ज किया गया। इसी तरह डायरेक्ट डिस्पैच के लिए लोडिंग 14,48,911 टन रही जो वर्ष 2021-22 के 12,04,754 टन से अधिक है। विक्रेय योग्य इस्पात में भी संयंत्र ने 25,56,741 टन का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL दूसरी तिमाही में 600 करोड़ के मुनाफे में, प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी नहीं, बोनस पर हो NJCS मीटिंग

यूनिवर्सल रेल मिल (Universal Rail mill)

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)  के यूनिवर्सल रेल मिल(Universal Rail mill) की ऊर्जावान टीम ने वित्त वर्ष 2023 में उत्पादन के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में फिनिश्ड रेल का उत्पादन 4,41,684 टन किया जो वर्ष 2022-23 में उत्पादित 3,84,349 टन से अधिक है। इसके साथ ही प्राइम रेल तथा लांग रेल के उत्पादन में नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने मनाया ब्लास्ट फर्नेस 1 का 50वां बर्थ डे, कटा केक

इस दौरान 4,17,272 टन प्राइम रेल तथा 4,00,446 टन लॉन्ग रेल का उत्पादन किया गया जो कि क्रमशः वर्ष 2022-23 में दर्ज 3,57,265 टन प्राइम रेल तथा वर्ष 2022-23 में दर्ज 3,37,116 टन लॉन्ग रेल के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: लोकल और एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनें 14 अक्टूबर तक कैंसिल

बार एवं रॉड मिल (Bar and Rod Mill)

संयंत्र के बार एवं रॉड मिल का उत्पादन 4,63,620 टन का रहा, जबकि वर्ष 2022-23 में यह 3,98,818 टन का था। मिल ने सितम्बर 2023 में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। आलोच्य माह में 88,058 टन का उत्पादन रहा, सितम्बर 2021 में यह रिकॉर्ड 60,717 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Production-Productivity Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी, रमेंद्र कुमार के बगैर 23 NJCS नेता भिड़ेंगे बोनस-एरियर पर

प्लेट मिल (Plate Mill)

संयंत्र के प्लेट मिल (Plate Mill) ने वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही अप्रैल से सितम्बर 2023 में हाई टेंसाइल प्लेटों के उत्पादन में 1,72,462 टन का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जोकि वर्ष 2022-23 में दर्ज 1,36,470 टन से अधिक है। साथ ही फिनिश्ड प्लेट का उत्पादन सितम्बर 2023 में 1,20,215 टन दर्ज किया गया, जबकि पिछला रिकॉर्ड अगस्त 2014 में 1,19,471 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Road Accident: दुर्ग की सहायक जेल अधीक्षक और जज के बेटे की गाड़ी भिलाई के मेयर नीरज पाल की कार से टकराई, एफआइआर दर्ज

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117