Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
  • बीएसपी द्वारा आयोजित संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के राजभाषा विभाग द्वारा “वसुधैव कुटुंबकम G20-भारत की भूमिका” विषय पर संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह इस्पात भवन के द्वितीय तल सभागार में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर थे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक)  संदीप माथुर ने कहा कि, हमारी प्राचीन उत्कृष्ट भारतीय परंपरा रही है कि, हम विश्व बंधुत्व, पारस्परिक सौहार्द और सार्वभौमिक शांति के सिद्धांत का अनुपालन करते रहे हैं। हमारा देश भारत आदि काल से शांतिप्रिय, सत्य, अहिंसा और सहास्तित्व के मार्ग पर चलने वाला राष्ट्र रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: तिलमिलाए कार्मिक बोले-ट्रैफिक पुलिस शहर भर में कर रही वसूली, BSL से पूरा हो रहा टार्गेट

आज हमारा भारत वैश्विक अगुआ देशों के संगठन G20 की अध्यक्षता कर रहा है। यह एक ऐसा समय है, जब भारत समूचे विश्व को विश्वबंधुत्व का संदेश दे रहा है। एक वैश्विक मंच से ऐसा संदेश हमारे देश की ओर से दिया जाना, हमें गर्व एवं राष्ट्रीय स्तर पर आत्मसम्मान की अनुभूति देता है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी

ऐसे समय में ‘वसुधैव कुटुंबकम G20-भारत की भूमिका’ विषय पर संयंत्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन न केवल प्रासंगिक है, वरन संयंत्र बिरादरी में राष्ट्रीयता और वसुधैव कुटुंबकम की भावना का संचार करने में सहायक भी है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के

प्रतियोगिता के निर्णायकों में महाप्रबंधक (एस.बी.एस., एस.एम.एस.-2), श्री योगेश शास्त्री, महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ संपदा) अमरेश कुमार एवं महाप्रबंधक (कार्मिक, गैर-संकार्य एवं खदान) सूरज कुमार सोनी शामिल थे। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने किताब भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सीएमओ की CGM रश्मि सिंह बनीं MOIL Limited की Director Commercial

सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने कहा कि प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी विजेता हैं तथा हिंदी के प्रचार-प्रसार का दायित्व हम सभी का है, हम सब मिलकर राजभाषा हिंदी में अपने समस्त कार्यालयीन कार्य करें एवं अपने सभी सहकर्मी साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association ने शुरू की एक और नई परंपरा, ED-CGM, GM के हाथों निस्वार्थ सेवा करने वाले सम्मानित

पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहे, प्रथम-ओसीटी (कोक ओवन)  सोडिया सिद्दू, द्वितीय-उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) नेहा रानी तथा तृतीय-मास्टर ओसीटी (सीएचएम-1) अनिल कुमार अग्रवाल।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के GM डॉ. सोनटेके ने 24 देशों के सामने सेफ्टी पर रखी बड़ी बात, जानिए शोध पत्र में क्या है खास

सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे-मास्टर ऑपरेटिव (एमआरडी) सुशांत बुलदेव, ओसीटी (पीबीएस-2) आदित्य कुमार  एवं ओसीटी (दूरसंचार) दुर्गेश वर्मा।  कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के नाम प्रोडक्शन का एक और रिकॉर्ड, क्रूड स्टील, रेल पटरी और इसकी लंबी छलांग

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117