Suchnaji

Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र

Bhilai Steel Plant ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में खोला मसाला केंद्र
  • BSP भिलाई महिला समाज द्वारा जेएलएन हॉस्पिटल में विक्रय केन्द्र का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel Plant) के सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center Sector 9) में मसाला केंद्र खोला गया है। यहां बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों (BSP Employees and Officers) को मसाला आदि खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही महिला समाज से जुड़ीं जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  FSNL का बोनस तय: BSP, DSP, ISP, RINL, BSL और नगरनार में फेरो स्क्रैप निगम देगा इतने रुपए

भिलाई महिला समाज के मसाला इकाई द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय केन्द्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ के द्वारा किया गया। यह मसाला आउटलेट भिलाई महिला समाज के मसाला केन्द्र द्वारा उत्पादित उत्पादों का रिटेल यूनिट प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक खोला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई टाउनशिप में चोरों की दस्तक, रुआबांधा में बीएसपी कर्मी के घर का तोड़ा ताला, CCTV में दिखा चेहरा

ज्ञात हो कि यह, भिलाई महिला समाज का तीसरा आउटलेट रिटेल मसाला यूनिट विक्रेय केन्द्र है। इनका पहला आउटलेट रिटेल मसाला यूनिट विक्रय केंद्र वूलन मार्केट एवं बिजली ऑफिस, रेलवे क्रासिंग के पास, पावर हाउस, भिलाई में तथा दूसरा आउटलेट रिटेल मसाला यूनिट विक्रय केंद्र इस्पात भवन में है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी

इसका उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को जीवन-यापन के लिए सम्मान जनक मदद के साथ-साथ, मरीजों एवं लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनको शुद्ध मसाले भी उपलब्ध करवाना है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मचारियों के बोनस पर एक और फॉर्मूला, अबकी 85 हजार की मांग

इस अवसर पर अस्पताल के अन्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ राजीव पाल और डॉ कौशलेंद्र ठाकुर सहित सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी- डॉ लता देवांगन, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए-मेडिकल) शाहिद अहमद, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए – मेंटेनेंस एवं सर्विस) बलवीर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए –एडमिनिस्ट्रेशन) बीके श्रीवास्तव सहित हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…

इनके साथ ही भिलाई महिला समाज की महासचिव साधना गोयल, सहसचिव सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष शिखा जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपन्विता पाल, सह-प्रभारी (मसाला यूनिट) सपना सोनी तथा सह-प्रभारी (मसाला यूनिट) पूनम प्रियदर्शी उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: तिलमिलाए कार्मिक बोले-ट्रैफिक पुलिस शहर भर में कर रही वसूली, BSL से पूरा हो रहा टार्गेट

यहां भिलाई महिला समाज के अंतर्गत, महिला समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया जाता है, जैसे मसाले, विभिन्न अनाज के आटे, बड़ी बिजौरी, सत्तु आदि। ये सभी सामग्री उपरोक्त वर्णित तीनों विक्रय केन्द्रों में बिक्री हेतु उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के

जहां अच्छी गुणवत्ता के अनाज एवं खड़े मसालों का प्रयोग होता है एवं स्वच्छता के साथ उनकी पिसाई और पैकिंग का कार्य किया जाता है। अपनी रसोई के लिए शुद्ध सामग्री खरीदें, आपकी यह छोटी सी खरीदारी किसी की रसोई में बड़ी मदद करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association ने शुरू की एक और नई परंपरा, ED-CGM, GM के हाथों निस्वार्थ सेवा करने वाले सम्मानित

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117