Suchnaji

सीजी चुनाव: कवर्धा से 5, मोहला-मानपुर में 3, डोंगरगढ़ में 2 और खैरागढ़,अंतागढ़,कांकेर,केशकाल,जगदलपुर व बीजापुर में एक-एक नामांकन दाखिल

सीजी चुनाव: कवर्धा से 5, मोहला-मानपुर में 3, डोंगरगढ़ में 2 और खैरागढ़,अंतागढ़,कांकेर,केशकाल,जगदलपुर व बीजापुर में एक-एक नामांकन दाखिल
  • छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मंगलवार को तीसरे दिन 16 नामांकन पत्र  दाखिल किया गया।
  • पहले चरण के लिए अब तक 17 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 23 नामांकन पत्र।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार पहले चरण के लिए अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं, जानें बड़ी वजह

तीसरे दिन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 05, मोहला-मानपुर में 3, डोंगरगढ़ में 2 तथा खैरागढ़,अंतागढ़,कांकेर,केशकाल,जगदलपुर और बीजापुर में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Election-2023: 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, रैली, सभा के लिए यहां करें संपर्क

प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: BSP की तीसरी लिस्ट जारी, देखें कहां से किसे मिला टिकट, 30 नामों का पूरा ब्यौरा

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन पत्र, दूसरे दिन खुलने जा रहा खाता

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  FSNL का बोनस तय: BSP, DSP, ISP, RINL, BSL और नगरनार में फेरो स्क्रैप निगम देगा इतने रुपए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117