Suchnaji

Assembly Election ‌‌Big Breaking : दोपहर में बढ़ा वोटिंग का ग्राफ, छत्तीसगढ़ के जिलों का देखिए आंकड़ा

Assembly Election ‌‌Big Breaking : दोपहर में बढ़ा वोटिंग का ग्राफ, छत्तीसगढ़ के जिलों का देखिए आंकड़ा
  • छत्तीसगढ़ में छह घंटे बाद 55.31% हुआ मतदान
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सबसे कम 45% और धमतरी जिले में 65% से ज्यादा वोटिंग

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है। प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग में 22 जिलों की 70 सीटों पर चुनाव हो रहे है। यहां घरों से निकल कर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। वहीं हम आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा हर दो घंटे के अंतराल में मतदान से संबंधित आंकड़ें जारी किए जा रहे है। फिलहाल दोपहर के तीन बजे तक का वोट प्रतिशत सामने आ चुका है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

इन आंकड़ों पर नजर डाले तो तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में करीब 55.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जानकारों की मानें तो सुबह लोग घरों से ज्यादा निकलते है। माना जाता है कि नौकरीपेशा लोगों के साथ ही बिनेजस क्लास वाले भी सुबह वोट डालकर फ्री हो जाना चाहते है ऐसे में छत्तीसगढ़ में शुरुआती घंटों का आंकड़ा अपेक्षाओं से कम रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

निर्वाचन आयोग और जनप्रतिनिधियों के साथ ही नामचीन हस्तियों द्वारा लोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की जा रहा है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार तरह-तरह की मुहिम चलाए जाते रहे है। वहीं फिलहाल यह आंकड़ा टैंटेटिव है। इसमें आमूलचूल बढ़ोत्तरी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए आप लगातार Suchnaji.com पढ़ते रहें।

धमतरी में सबसे अधिक तो इस जिले में सिर्फ 45% वोटिंग

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है। हम एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत आपको बताने जा रहे है। आंकड़ों में नजर डाले तो धमतरी जिले में सबसे अधिक 65.32 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जबकि बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सबसे कम 45.39 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election 2023 Live: पाटन में 11 बजे तक  21.67%, दुर्ग ग्रामीण में 20.97%, भिलाईनगर में 18% मतदान

जिलेवार देखिए आंकड़ें

1. कोरबा : 53.27%
2. कोरिया : 62.46%
3. गरियाबंद : 57.65%
4. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : 45.39%

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

5. जशपुर : 60.05%
6. जांजगीर-चांपा : 50.88%
7. दुर्ग : 52.07%
8. धमतरी : 65.32%

ये खबर भी पढ़ें :  मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा इन 12 विकल्प से भी डाल सकते हैं वोट

9. बलरामपुर-रामानुजगंज : 62.20%
10. बलौदाबाजार-भाटापारा : 58.69%
11. बालोद : 63.41%
12. बिलासपुर : 46.81%

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

13. बेमेतरा : 58.41%
14. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : 55.46%
15. महासमुंद : 62.18%
16. मुंगेली : 52.84%

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

17. रायगढ़ : 60.18%
18. रायपुर : 46.89%
19. सक्ती : 49.10%
20. सरगुजा : 57.24%
21. सारगंढ़-बिलाईगढ़ : 59.28%
22. सूरजपुर : 63.02%

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117