भिलाई स्टील प्लांट ने रिसाली में 1 और सेक्टर 6 से 19 कब्जेदारों को खदेड़ा, अब होगी FIR

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के मकानों को कब्जा करने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी गई है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department of BSP) ने कब्जेदारों को खदेड़ा है। सेक्टर-6 और रिसाली सेक्टर में कार्रवाई कर बेदखल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, 60 लाख कर्मचारियों ने CPGRAMS का उठाया फायदा, अब 21 दिन में रिजल्ट

सेक्टर-6 में कुल 19 अनफिट आवासों से कब्जेधारियों को बेदखल किया गया, जिसमे 05 आवास संपदा न्यायालय से डिक्री पारित था। उपरोक्त सभी आवासों को सिविल विभाग (Civil Department) द्वारा पार्शियल डेमोलिशन (Partial Demolition) की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है। साथ ही उक्त आवासों का दरवाजा खिड़की भी निकाल दिया गया है। रिसाली सेक्टर में एक आवास खाली कराकर रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, 60 लाख कर्मचारियों ने CPGRAMS का उठाया फायदा, अब 21 दिन में रिजल्ट

पुलिस विभाग के साथ मिलकर बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department of BSP) ने एक्शन लिया। सेक्टर-6 में अभियान पूर्ण होने के पश्चात अन्य सेक्टरों में भी युद्ध स्तर पर कार्यवाही किया जाएगा। इन आवासों को दलालों द्वारा किराया पर चलाया जाता था। बीएसपी अपने आवास किराया पर नहीं देता है। किराया पर आवास चलाने वाले दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। कब्जेदारों आवासों की सूचना सभी संबंधित पुलिस थानों में भी लिखित रूप से की गई है। शीघ्र ही बीएसपी आवासों तथा बीएसपी भूमि में अवैध कब्जे करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय संपति पर कब्जा तथा गलत इस्तेमाल के तहत विभाग द्वारा FIR करवाने की तैयारी की जा रही है। आगे भी अवैध कब्जेधारियों,भूमाफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप