Suchnaji

Good News: KBC की हॉट सीट पर Bhilai का लाल, Big B के सामने मजेदार अंदाज़ में देगा जवाब

Good News: KBC की हॉट सीट पर Bhilai का लाल, Big B के सामने मजेदार अंदाज़ में देगा जवाब
  • सिर्फ आठ साल का विराट, तटस्थता और मजबूती से देगा जवाब। दुर्ग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन ने आठ वर्षीय विराट अय्यर की जमकर प्रशंसा की हैं।

अंशुल तिवारी, भिलाई। सोनी टेलीविजन (Sony TV) पर आने वाले लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) तक भिलाई का लाल पहुंच चुका है। शुरुआती फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सलेक्ट हुआ। हॉट सीट तक पहुंच गया। दो दिन यानी 21 नवंबर और 22 नवंबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने खेलता दिखेगा। भिलाई का विराट अय्यर बिग बी के सामने बड़े मजेदार अंदाज़ में क्वेश्चन का आंसर देखा आपको दिखेगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : गोवा में 54th IFFI 2023: माधुरी दीक्षित को मिला खास अवॉर्ड

KBC के जूनियर सीजन (Junior Season) में स्टील सिटी भिलाई का चेस प्लेयर विराट अय्यर हॉट सीट पर दिखेगा। इसे सोनी टेलीविजन पर मंगलवार और बुधवार को टेलीकास्ट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  CG-MP संग 5 राज्यों से ज्यादा गुजरात-कनार्टक समेत 6 राज्यों में पकड़ाए थे दारू-सामान और करोड़ों रुपए

दुर्ग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (Durg District Chess Association) ने आठ वर्षीय विराट अय्यर की जमकर प्रशंसा की हैं। दुर्ग जिला शतरंज संघ के प्रेसीडेंट ईश्वर सिंह राजपूत, एसोसिएशन के ट्रेजरार तुलसी सोनी ने बताया कि हम अपने होनहार प्लेयर विराट की प्रतिभा से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant के हॉट स्ट्रिप मिल 2 को मिला API Certification

अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि स्टील सिटी भिलाई, जिला दुर्ग और छत्तीसगढ़ के साथ ही शतरंज संघ का नाम ऊंचा करने वाले विराट अय्यर का हम सम्मान करेंगें। दुर्ग जिला शतरंज संघ के द्वारा आगामी दिसंबर में होने वाले ‘श्री जलाराम चेस ट्रॉफी’ में विराट अय्यर का भव्य सम्मान करेंगें।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स ध्यान दें:  EPFO से आ रही बड़ी खबर, पढ़िए स्टोरी

भिलाई के सेक्टर-10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय में क्लास थ्री का पढ़ने वाला विराट अय्यर काफी होनहार हैं। उसकी इस उपलब्धि से दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, एसके.भगत, ललित वर्मा, मोरध्वज चन्द्राकर, अजय राय, सचिव मिथिलेश बंजारे, सह सचिव संजय खंडेलवाल, रॉकी देवांगन, सदस्य आरके.ताम्रकार, जवाहर सिंह राजपूत, हरीश सोनी आदि गदगद हैं।

ये खबर भी पढ़ें : जिस  BSP कर्मी को ट्रक ने रौंदा था, बवाल के बाद हुआ अंतिम संस्कार

जिले के प्रतिभावान चेस प्लेयर विराट अय्यर को कौन बनेगा करोड़पति जूनियर हॉट सीट तक का कठिन सफर तय करने पर उसके सम्मान की तैयारी की जा रही है। दुर्ग जिला शतरंज संघ ने विराट अय्यर के माता-पिता के साथ ही चेस कोच और इंटरनेशनल चेस प्लेयर किरण अग्रवाल की भी इस बड़ी उपलब्धि के लिए तारीफ की गई हैं।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117