Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारी-अधिकारी एक साथ रिटायर

भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारी-अधिकारी एक साथ रिटायर
  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की सेवा से नवम्बर 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र में नवम्बर माह में कुल 65 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 3 कार्यपालक, 62 गैर-कार्यपालक शामिल है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सबसे पहले  Bhilai, मनेंद्रगढ़ का आ सकता है रिजल्ट, कवर्धा में होगी देरी

संयंत्र के कार्मिकों के लिए गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन 30 नवम्बर 2023 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संयंत्र के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर तथा महाप्रबंधक (कार्मिक, नॉन-वर्क्स एवं माइंस) सूरज सोनी द्वारा सेवानिवृत्त आदेश प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus, एरियर पर तिलमिलाए कर्मचारी, BSP मजदूरों का ऑपरेटिंग अथॉरिटी पर गंभीर आरोप

इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की सेवा से नवम्बर, 2023 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी ने सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO News: कर्मचारी के खाते में PF का पैसा कट रहा, लेकिन जमा नहीं हो रहा, यहां करें शिकायत

सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 65 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 30 नवम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117