Suchnaji

Bhilai Civic Centre संग 5 स्थानों के अवैध चखना सेंटर पर बड़ा एक्शन, निगम- BSP ने किया ध्वस्त

Bhilai Civic Centre संग 5 स्थानों के अवैध चखना सेंटर पर बड़ा एक्शन, निगम- BSP ने किया ध्वस्त
  • नगर पालिक निगम भिलाई के तोड़फोड़ दस्ता ने जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र के चखना सेंटरों पर कार्रवाई की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सत्ता परिवर्तन होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सिविक सेंटर सेटर सहित शहर के 5 चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई। शासकीय देशी-विदेशी शराब दुकान के चखना सेंटर पर बुलडोजर चला। बेदखली कार्रवाई की गई। भिलाई नगर निगम के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के एनफोर्समेंट विभाग के जीएम केके यादव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Chief Minister: नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, प्रशासन और CM सिक्योरिटी पहुंचा इनके घर

नगर पालिक निगम भिलाई (Municipal Corporation Bhilai) के तोड़फोड़ दस्ता ने जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई की। बांस बल्ली,भारी मात्रा में डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर, दो डम्फर जब्त किए गए।

 ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स का टूटा सब्र का बांध, लड़ाई लड़ने जत्था दिल्ली रवाना

नेहरूनगर चौक से आगे बटालियन के सामने देशी दारू भट्टी से कार्रवाई शुरू कर आयुक्त रोहित व्यास के साथ निगम का तोड़फोड़ दस्ता शहर के पांच स्थानों पर शराब दुकान के सामने तथा आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स का टूटा सब्र का बांध, लड़ाई लड़ने जत्था दिल्ली रवाना

कार्रवाई के दौरान टीम के साथ अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी,जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जेपी.तिवारी, जोन स्वास्थ अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व विभाग के सुनील नेमाडे, राजेश गुप्ता, नंदकुमार सिन्हा, ओम प्रकाश चन्द्राकर, इमान सिंह कन्नौजे, यातराम, मंगल जांगडे, कन्हैया यादव, गौकरण, खेम लाल, चैतु, विष्णु, सोनी विश्वास, मान सिंह, अमर यादव, राजा मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: बीएसपी मेन गेट के पास बड़ा हादसा, 5वीं बार टूटा बैरियर, बची जान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117