Suchnaji

SAIL NEWS: MBA, एमएससी, LLB, BE, ICWA, BA, बीकॉम करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर चेयरमैन से हो गई बात

SAIL NEWS: MBA, एमएससी, LLB, BE, ICWA, BA, बीकॉम करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर चेयरमैन से हो गई बात
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों के लिए बड़ी मांग।
  • एमबीए, एमएससी, एलएलबी, बीई, आईसीडब्ल्यूए, बीए, बीकॉम आदि जैसी उच्च योग्यता वाले कर्मचारियों को आंतरिक परिपत्र जारी कर पदोन्नति दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए बड़ी मांग चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से की गई है। प्रमोशन से जुड़ी यह खबर कर्मचारियों के लिए खास है। उच्च योग्यता वाले कर्मचारियों को आंतरिक परिपत्र जारी कर पदोन्नति देने की वकालत की गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL का प्रोडक्शन 35 MT, BSL का होगा साढ़े 7 MT, प्रति व्यक्ति उत्पादन दर होगा 1000 पार

सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से बोकारो निवास में सेल एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष और ललित उराव के नेतृत्व में बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों से संबंधितत मुद्दों पर बोकारो निवास में चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Digital Life Certificate: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दी जानकारी

इस बैठक में अतानु भौमिक निदेशक प्रभारी, बीके तिवारी अधिशासी निदेशक संकार्य, राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन,  प्रभाकर कुमार, सुरेस रंगानी अधिशासी निदेशक (वित एवं लेखा), महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं शिप्रा हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL वेतन समझौता, एरियर पर प्रबंधन को कोर्ट में घसीटने की तैयारी, 8 लाख तक होगा खर्च, चंदा हो रहा इकट्‌ठा

बैठक में सेल एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के राकेश कुमार ने मांग किया कि ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी, जिनके पास एमबीए, एमएससी, एलएलबी, बीई, आईसीडब्ल्यूए, बीए, बीकॉम आदि जैसी उच्च योग्यता है, उन्हें आंतरिक परिपत्र जारी कर पदोन्नति दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया अंतर कंपनी पॉवरलिफ़्टिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 2023-24: WCL, CIL, MCL, SECL, SCCL, NCL ने जीता अवॉर्ड

सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) के अध्यक्ष शम्भु कुमार ने बताया कि सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि पूर्व में जारी किए गए परिपत्र का अध्ययन कर ही ऐसा किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह संभव है। इस पर सकरात्मक विचार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 सीरीज पर मध्य प्रदेश का कब्जा, सीजी को 32 रन से हराया

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117