Suchnaji

Breaking News: Bhilai Steel Plant की साबुन फैक्ट्री 30 साल बाद कब्जामुक्त, जमकर हंगामा, देखिए Video

Breaking News: Bhilai Steel Plant की साबुन फैक्ट्री 30 साल बाद कब्जामुक्त, जमकर हंगामा, देखिए Video

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की साबुन फैक्ट्री को करीब 30 साल बाद कब्जामुक्त किया गया है। बीएसपी की संपत्ति से कब्जेदार को खदेड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कैंप 1 शास्त्री नगर में बीएसपी (BSP) की साबुन फैक्ट्री थी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एल्डरमेन व दिव्यांग मनोनित सदस्यों की नियुक्ति समाप्त

पूर्व में कई बार समझाने के बाद भी कब्जेदार परिसर को खाली नहीं कर रहा था। बीएसपी ने संपदा न्यायालय के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में कब्जेदार का सामान जब्त किया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन बोले-4 जनवरी की NJCS बैठक में मुद्दे होंगे हल, इधर-BSP कर्मियों ने खुर्सीपार गेट पर दी चेतावनी

परिसर को ही सील कर दिया गया है। साबुन फैक्ट्री में 6 रूम है, जिसमें कब्जेदार रह रहे थे। बेड, आलमारी सहित सभी गृहस्थी का सामान था। बताया जा रहा है कि मामला हाईकोर्ट तक गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  BAKS Bhilai ने RFID के खिलाफ कहा-पहले वेज रिवीजन, इंसेंटिव पर पैसा करें खर्च

कब्जेदार के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी हो गया था। बावजूद, भवन खाली नहीं हो रहा था। अब बीएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए परिसर को खाली करा लिया है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि कब्जेदार से पेनाल्टी वसूली जाएगी। करीब एक करोड़ रुपए की पेनाल्टी की वसूली की जाएगी।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117