हादसे के बाद कर्मचारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने पहुंचा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ड्यूटी आ रहे भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की कार को ट्रक ने टक्कर मार दिया है। किसी तरह जान बची है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। प्लांट से लेकर परिवार तक सबको झटका लगा है। मौत को नजदीक से देखने वाला कर्मचारी भी सदमे में आ गया है।
बताया जा रहा है कि बायोमेट्रिक के साइड इफेक्ट लगातार दिख रहे हैं। रविवार तड़के प्रथम पाली मे ड्यूटी आने की जल्दी में चरोदा निवासी रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के कर्मी बसंत महोबिया खुर्सीपार चौक के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गए। पीछे से आ कर ट्रक ने हिट किया, जिससे उनकी कार पूरी तरह पलट कर ट्रक के सामने आ गयी।
कार पलटने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन वह सुरक्षित बच गए। जैसे-तैसे भाग दौड़ कर दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर ड्यूटी पंहुचे और बायोमेट्रिक में हाजिरी लगवाई।
ड्राइविंग साइड से ही ट्रक ने मारी थी टक्कर
कार को देख कर सभी साथियों ने उनके सकुशल सही सलामत बच जाने पर उनको शुभकामनाएं दी, क्योंकि ड्राइविंग साइड से ही ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी थी, उसके बावजूद बीएसपी कर्मी के सुरक्षित बचके निकलने पर साथी कर्मचारियों ने इसे बायोमेट्रिक का साइड इफेक्ट कहा… कि चलो जान बची तो लाखों पाए।
बताया जा रहा है कि कर्मचारी कुछ समय के भीतर ही गाड़ी को लेकर सर्विस सेंटर चला गया। साथी कर्मचारियों ने हालात को देखते हुए उन्हें घर जाने की सलाह दी।