Suchnaji

Bokaro Steel Plant: अफसरों की पत्नियों ने गांव में डाला डेरा, महिलाओं को दी सिलाई मशीन

Bokaro Steel Plant: अफसरों की पत्नियों ने गांव में डाला डेरा, महिलाओं को दी सिलाई मशीन
  • समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने महिलाओं को स्वावलंबी होने का महत्व समझाया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। महिला समिति बोकारो के द्वारा परिक्षेत्रीय गांव की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल के रूप में परिक्षेत्रीय गांव “आमाडीह” का भ्रमण किया गया। वहां की जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन वितरित किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024: नेताजी का योगदान भूला नहीं सकता समाज

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने महिलाओं को स्वावलंबी होने का महत्व समझाया तथा उन्हें बताया कि इन सिलाई मशीनों के द्वारा किस प्रकार से  स्व रोज़गार के माध्यम से  अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए धन अर्जित किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त

इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष प्रीति शरण, इति रथ तथा मोनिका रंगानी के साथ समिति की सचिव वंदना झा, उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, कोषाध्यक्ष रीता रानी, सुरभि उप प्रभारी पुष्पा भारतीय, नीतू इत्यादि  उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: रन फॉर सेल के लिए 5 किलोमीटर तक दौड़ गए लोग, पढ़िए विजेताओं के नाम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117