Suchnaji

भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर पाने का मौका, फॉर्म हो रहे जमा

भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर पाने का मौका, फॉर्म हो रहे जमा
  • आवास आवंटन प्रक्रिया में तृतीय लिंग समुदाय, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। किराए में निवासरत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए 1 फरवरी से निगम मुख्यालय में दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा होना प्रारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PradhanMantri Aawas Yojna) के ‘‘मोर मकान -मोर आस’’ घटक अंतर्गत किरायेदारी में निवासरत परिवारों के लिए तृतीय चरण में सूर्या विहार के पीछे वार्ड क्रमांक 01 खम्हरिया, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वार्ड क्र. 01 खम्हरिया, एनार स्टेट वार्ड क्र. 01 खम्हरिया, माईल स्टोन स्कूल के पीछे वार्ड क्र. 01 खम्हरिया सहित विभिन्न स्थानों पर निर्मित/निर्माणाधीन आवास आवंटन के लिए उपलब्ध है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, 6 अधिकारी और 68 कर्मचारियों की विदाई

योजना विभाग के प्रभारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि आवास आवंटन के लिये निर्धारित प्रारूप में पंजीयन आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस में  1 फरवरी से प्रतिदिन शाम 04 बजे तक नगर पालिक निगम, भिलाई मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 योजना शाखा (आवास आवंटन शाखा) के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर से भिलाई निगम क्षेत्र (Bhilai Corporation Area) का आधारकार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत कर तथा 100 का नकद भुगतान कर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। आवास आवंटन प्रक्रिया में तृतीय लिंग समुदाय, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : IAS प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप पहुंचा Bhilai Steel Plant, नजरों के सामने देखा सबकुछ

1 फरवरी से फॉर्म प्राप्त कर नागरिकगण सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण रूप से भर कर निर्धारित  कक्ष क्रमांक 16 योजना शाखा के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर में 29 फरवरी तक जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी व नियम शर्त  मुख्य कार्यालय में चस्पा की गई है जिसका अवलोकन कार्यालय अवधि मे किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा…

इसके अलावा भिलाई निगम क्षेत्र (Bhilai Corporation Area) के विभिन्न वार्डों में 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से प्राप्त किये आवेदन पत्रों को भी आवश्यक दस्तावेज के साथ उक्त निर्धारित तिथि में जमा किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्‌डी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117