Suchnaji

EPS 95 पेंशन: बजट से मायूसी पर पेंशनर्स बोले-हमें दिल्ली नहीं, जाना चाहिए अयोध्या

EPS 95 पेंशन: बजट से मायूसी पर पेंशनर्स बोले-हमें दिल्ली नहीं, जाना चाहिए अयोध्या
  • देश आगे बढ़ रहा है…और पेंशनर्स? शायद उन्हें बहुत पीछे छोड़ दिया गया है…। राम जी के भरोसे…अब हमें दिल्ली नहीं…अयोध्या जाना चाहिए…।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन को लेकर बजट 2024 से एक बार फिर पेंशनर्स को मायूसी हाथ लगी है। सोशल मीडिया पर पेंशनर्स भड़के हुए हैं। बजट में खास तोहफा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन धक्का लगा है। आइए, पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह की बतकही चल रही है। कौन-क्या लिख रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिंदा, वे खुद-ब-खुद आ जाते

Anil Kumar Namdeo लिखते हैं कि नियमों में संशोधन करें या कुछ भी करें। ये तो सच है कि जिस प्रकार की पेंशन EPS 95 के पेंशनरों को मिल रही है, वो नितांत ही अल्प है। किसी भी तरह जीवन यापन के लिये पूर्णतः अपर्याप्त है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशनर्स ने कड़ाके की ठंड को दी मात, भूख हड़ताल पर की 7500 रुपए पेंशन की बात

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाखों करोड़ों लोगों को उनके बिना किसी अंशदान के करोड़ों रुपयों की सहायता किसी न किसी योजना के नाम पर दी जा सकती है,तो इन पेंशनरों  के जीवन यापन के लिये कोई समुचित निर्णय सरकार क्यूं नहीं ले सकती। दस वर्ष से भी अधिक एक लंबा समय गुजर गया। सरकार सब कुछ जानकर भी,कुछ नहीं पाई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा

कोशियारी कमेटी की अनुसंशा और जावड़ेकर जी के आग्रह पर चुप्पी का कारण सिर्फ पेंशनरों की उपेक्षा के और क्या हो सकता है। न्यूनतम पेंशन तो न्यूनतम पेंशन, उच्च पेंशन का भी यही हाल …। EPFO को सरकार चलाती है। सरकार EPFO को…। अभी तक कोई समझ नहीं पा रहे हैं। एक ओर जो लोग आंदोलन कर रहे हैं,वो गलत कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO अब भेज रहा डिमांड लेटर, SAIL BSP में खुशी, 9000 फाइल सुधरी

ऐसा इसीलिए कि योजना में कोई प्रावधान ही नहीं,चलो ये बात मान लेते हैं,पर उच्च पेंशन के प्रावधान तो हैं न? सर्वोच्च न्यायालय ने इन्हीं प्रावधानों के आधार पर निर्णय जारी किया है,उसके अनुपालन के हीलाहवाली का सबब क्या हो सकता है… ?

कितनी बार लोग आंदोलन करेंगे? कितनी बार लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे…? क्या सरकार या सीधे शब्दों में कहा जाए तो क्या देश के प्रधानमंत्री को इन सबसे कोई सरोकार नहीं होना चाहिए?

इस पर भी विचार होना चाहिए। देश आगे बढ़ रहा है…और पेंशनर्स? शायद उन्हें बहुत पीछे छोड़ दिया गया है…। राम जी के भरोसे…अब हमें दिल्ली नहीं…अयोध्या जाना चाहिए…।

ये खबर भी पढ़ें : ताजा खबर: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए न होने पर अब भूख हड़ताल होने जा रही शुरू

पढ़िए पेंशनर्स के नाम और पोस्ट

Venkateswaran Ramasubrahmanyam ने लिखा-EPS 95 पेंशनर्स के लिए किसी भी बजट आवंटन की कोई घोषणा नहीं। वास्तव में हमारे लिए बुरा दिन है।

Bimalendu Das ने लिखा-All EPS95 95 Sr.Citizens pensioner casting vote NOTA due to not implemented higher Pension।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

-इसी तरह Yogacharya Ashok Kumar Gupta का कहना है कि Very Unfortunate! My Pension is a Meagre 1324 per month। Don’t vote for BJP।

Ramesh Gautam ने भी भड़ास निकाली। कहा-This government has cheated EPS 95 members. Not only their ministers but even PM gave falls hope n assurance for doing some thing for us. V must take revenge by voting them out in 2024 election. D new government will take revenge on our behalf.

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117