Suchnaji

Bhilai Steel Plant के हाथ आते ही साबरमती वेल्डिंग प्लांट संभला, 260 मीटर लंबी रेल पटरी का 10 रैक रेलवे को भेजा

Bhilai Steel Plant के हाथ आते ही साबरमती वेल्डिंग प्लांट संभला, 260 मीटर लंबी रेल पटरी का 10 रैक रेलवे को भेजा
  • सेल-बीएसपी द्वारा साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल की 10 रेक आपूर्ति की गई।
  • भारतीय रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद सेल-बीएसपी ने साबरमती वेल्डिंग प्लांट का अधिग्रहण किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के साबरमती (गुजरात) स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) से अब तक 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल के दस रेक भारतीय रेलवे को भेजे जा चुके हैं। 6 नवंबर 2023 को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल का पहला रेक एफबीडब्ल्यूपी से भेजा गया था।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  बाप रे बाप! महिला दिवस पर महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी पर महिलाएं क्या-क्या बोल गईं

भारतीय रेलवे को 10 रैक डिस्पैच किया जा चुका है तथा ग्यारहवीं रेक लोडिंग के लिए तैयार है। लगभग 940 टन वजन के 60 नग 260 मीटर रेल पैनल की लोडिंग एक रेक पर की जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: छत्तीसगढ़ की बची पांच सीट के लिए इन नामों पर बनी सहमति, देखें List

260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 में भारतीय रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद सेल-बीएसपी ने पश्चिमी रेलवे के साबरमती वेल्डिंग प्लांट (Sabarmati Welding Plant) का अधिग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें :  स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ-निर्माणी मजदूर संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित

एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती में वेल्डिंग के लिए इनपुट रेल की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से 26 मीटर लंबाई में की जा रही है। साबरमती में एफबीडब्ल्यूपी की सुविधाओं का उपयोग करके भिलाई इस्पात संयंत्र से लांग रेल पैनल आपूर्ति में बढ़ोत्तरी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें :  स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ-निर्माणी मजदूर संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित

प्लांट की कमिशनिंग, वेल्डिंग मापदंडों के मानकीकरण और एफबीडब्ल्यूपी साबरमती प्लांट को शुरू करने के लिए बीएसपी और आरडीसीआईएस-रांची तथा सेल के सीएमओ ने मिलकर काम किया। सभी प्रारंभिक चुनौतियों पर काबू पाने के पश्चात 18 सितम्बर 2023 को एफबीडब्ल्यूपी-साबरमती से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: मेन गेट पर अब धूप में नहीं तपेंगे कर्मचारी-अधिकारी, बन रहा शेड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) की ओर से साबरमती वेल्डिंग प्लांट का नेतृत्व कर रहे महाप्रबंधक और कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटिंग अथॉरिटी एमके साहू तथा इस प्लांट के लिए सेल-बीएसपी के नोडल ऑफिसर एवं मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में साबरमती में टीम द्वारा एफबीडब्ल्यूपी से उत्पादन बढ़ाने के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RFID: बोकारो स्टील प्लांट के खिलाफ DLC धनबाद में परिवाद दायर, मामला अब उलझा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117