Suchnaji

वित्तीय वर्ष 2024-25: Bhilai Steel Plant के ईडी संग DIC ने एक-एक विभागों का किया दौरा, कार्मिकों का बढ़ाया हौसला

वित्तीय वर्ष 2024-25: Bhilai Steel Plant के ईडी संग DIC ने एक-एक विभागों का किया दौरा, कार्मिकों का बढ़ाया हौसला
  • नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत पर निदेशक प्रभारी ने संयंत्र का किया दौरा, बढ़ाया भिलाई बिरादरी का हौसला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel plant) ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निष्पादन करने के साथ अन्य कार्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज कर उपलब्धियां हासिल की है। इसके साथ ही भिलाई बिरादरी ने नए वित्त वर्ष 2024-25 में और अधिक व श्रेष्ठ निष्पादन करने स्वयं को तैयार कर लिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश सेला टनल: SAIL के BSP, DSP, ISP, RSP, BSL के इस स्पेशल स्टील से बना टनल

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने शनिवार को संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा किया। जहाँ उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से मुलाकात की, उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश सेला टनल: SAIL के BSP, DSP, ISP, RSP, BSL के इस स्पेशल स्टील से बना टनल

संयंत्र भ्रमण का प्रारंभ निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन से किया। इस अवसर पर इस्पात भवन में मानव संसाधन विकास विभाग, आई आर, जनसम्पर्क विभाग, परियोजना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उन्होंने इस्पात भवन में उपस्थित सभी  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नए वित्त वर्ष के साथ-साथ हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा, बैसाखी, बंगाली नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई ज्ञानोदय छात्रावास का अब राजहरा छात्रावास में विलय, सबकुछ फ्री

उन्होंने कहा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में आप लोगों ने उत्कृष्ट निष्पादन व श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया है, इस उपलब्धि में आप सभी के कार्यों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

अनिर्बान दासगुप्ता ने सार्वजनिक रूप से किए जाने वाले कार्यों, उपलब्धियों और नवीन वित्तीय वर्ष 2024-25 की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस पर चर्चा करते हुए कहा, कि आप सभी के प्रयासों से ही ये श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करना संभव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

उन्होंने सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं सुरक्षित रूप से कार्य करने पर विशेष जोर दिया। अनिर्बान दासगुप्ता ने वर्तमान वित्त वर्ष में, संयंत्र के आगामी लक्ष्यों के लिए कॉस्ट कटिंग ना करके कॉस्ट सेविंग अर्थात मितव्ययता और समय से पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने इस वर्ष के लिए ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र बिरादरी के सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए, उन्हें एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

बीएसपी के ये अधिकारी रहे साथ

इस भ्रमण के दौरान अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तापस दासगुप्ता और विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक सहित इस्पात बिरादरी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

अधिकारियों ने इन विभागों का किया दौरा  

निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशाकगणों की टीम ने इस्पात भवन के बाद, यूनिवर्सल रेल मिल, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल और आरटीएस विभाग, मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल, बार एंड रॉड मिल, सिंटर प्लांट, ओर हैंडलिंग प्लांट, एलडीसीपी, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, प्लेट मिल, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, ब्लास्ट फर्नेस, पी एंड बीएस विभाग, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, आई एंड ए विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 एवं आरसीएल विभाग, (एम एंड यू) रखरखाव एवं उपयोगिताएँ विभाग तथा सेंट्रल प्लांट स्टोर्स का भ्रमण किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: चुनाव आयोग ने लिया Paid Holiday पर संज्ञान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117