Suchnaji

Sixth Phase Election 2024 Live: वोटिंग में पश्चिम बंगाल फिर आगे, 55% के करीब मतदान, दिल्ली और हरियाणा पिछड़े

Sixth Phase Election 2024 Live: वोटिंग में पश्चिम बंगाल फिर आगे, 55% के करीब मतदान, दिल्ली और हरियाणा पिछड़े
  • लोकसभा चुनाव के तहत आज हो रही छठवें फेज की वोटिंग।
  • छठवें फेज में कुल सात राज्य और एक केन्द्र शासित सहित कुल आठ प्रांतों की 58 सीट पर वोटिंग हो रही है।
  • सबसे अधिक सीट उत्तरप्रदेश (UP) की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हरियाणा की 10 सीट पर वोट डाले जा रहे है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव (Loksabha ELection) के तहत शनिवार को छठवें फेज की वोटिंग हो रही है। इस चरण में फिर एक बार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हो रही है। जबकि दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य में सबसे कम वोटिंग देखी जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई में एक और हादसा, ट्रक ने XUV को मारी टक्कर, 4 लोग थे कार मे

सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम छह बजे तक मत डाले जाएंगे। वोटिंग के पहले दो घंटे के आंकड़े दोपहर में जारी किए गए। इस पर नजर डाले तो फिर पश्चिम बंगाल में तेज वोटिंग हो रही है। जबकि दिल्ली और हरियाणा जैसे बड़े राज्य में कम वोटिंग परसेंट देखी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई में एक और हादसा, ट्रक ने XUV को मारी टक्कर, 4 लोग थे कार मे

शुरुआती चार घंटे की वोटिंग पर नजर डाले तो पश्चिम बंगाल में शानदार वोटिंग हो रही है। यहां एक बजे तक की स्थिति में 55 परसेंट के करीब वोटिंग दर्ज की जा चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

8 स्टेट, 58 सीट

आज छठवें फेज में कुल सात राज्य और एक केन्द्र शासित सहित कुल आठ प्रांतों की 58 सीट पर वोटिंग हो रही है। इसमें सबसे अधिक सीट उत्तरप्रदेश (UP) की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हरियाणा की 10 सीट पर वोट डाले जा रहे है।

बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की समस्त सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार सीट पर वोटिंग चल रही है। जबकि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोट डाले रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : Sixth Lok Sabha Election 2024: थमा चुनावी शोरगुल, इन हाइप्रोफाइल कैंडिडेट पर टिकी नजरें

देखिए राज्यवार वोटिंग परसेंट

शुरुआती दो घंटे के आंकड़ें

01) पश्चिम बंगाल : 36.88%
02) झारखंड : 27.80%
03) उत्तरप्रदेश : 27.06%
04) बिहार : 23.67%
05 जम्मू-कश्मीर : 23.11%
06) हरियाणा : 22.09%
07) दिल्ली : 21.69%
08) ओडिशा : 21.30%

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सेल बीएसएल के सर्कुलर पर उठा सवाल, चंद घंटे की छूट नहीं, पूरे दिन की चाहिए छुट्टी

देखिए एक बजे तक के ताजा आंकड़ा

01) पश्चिम बंगाल : 54.80%
02) झारखंड : 42.54%
03) उत्तरप्रदेश : 37.23%
04) बिहार : 36.48%
50) हरियाणा : 36.48%
06) ओडिशा : 35.69%
07) जम्मू-कश्मीर : 35.22%
08) दिल्ली : 34.48%

ये खबर भी पढ़ें : Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से लुढका सोना, आज इतना डाउन हुआ Silver और Gold का Price, पढ़ें डिटेल

सेल बोकारो स्टील प्लांट अधिकारी और कर्मचारी भी कर रहे मतदान

धनबाद सीट पर मतदान हो रहा है। बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मतदान करने के पश्चात स्याही का निशान दिखाकर लोगों से मतदान करने की अपील की। साथ में महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी भी थीं। वहीं, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स के मन की बात: EPS 95 पेंशनर्स भुखमरी की कगार पर, आखिरी उम्र तक लड़ने का भरा दम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117