Suchnaji

Today Gold Rate: गोल्ड-सिल्वर खरीदी का शानदार मौका, जबरदस्त लुढका रेट, जानें आज का ताजा भाव

Today Gold Rate: गोल्ड-सिल्वर खरीदी का शानदार मौका, जबरदस्त लुढका रेट, जानें आज का ताजा भाव

सोने और चांदी दोनों के भाव उतरे, खरीददारों के खिले चेहरे।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। सोने और चांदी के दाम में बीते कुछ दिनों से नरमी देखी जा रही है। सोने और चांदी के रेट में जबरदस्त गिरावट के चलते खरीददारों का रुझान भी बढ़ा है, जिससे बिक्री में इजाफा दर्ज किया जा रहा हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 67 हजार पांच सौ 50 (67,550) रुपए है। जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 70 हजार नौ सौ 30 रुपए (70,930) दर्ज किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स के मन की बात: EPS 95 पेंशनर्स भुखमरी की कगार पर, आखिरी उम्र तक लड़ने का भरा दम

जबकि सिल्वर की कीमत भी ढलान पर है। सिल्वर के रेट की बात करें तो प्रति किलोग्राम (KG) 96 हजार पांच सौ रुपए (96,500) के दाम में बेचा जा रहा है।
अगर आप भी गोल्ड और सिल्वर के आभूषण बनवाने की प्लानिंग कर रहे है तो एक बार यहां दाम अवश्य दे लीजिए।

सर्राफा व्यवसाय के जानकारों की मानें तो गोल्ड और सिल्वर के रेट में कमी देखी जा रही हैं। प्रति KG सिल्वर के रेट में आज पांच सौ रुपए की कमी देखी दर्ज की गई हैं। आज सिल्वर प्रति KG 96 हजार पांच सौ रुपए (96,500) के रेट से बेचा जा रहा है। जबकि एक दिन पहले रात तक सिल्वर का रेट 97 हजार रुपए (97,000) रुपए के रेट से बेचा जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज

सोने के दाम में कमी

सर्राफा के जानकारों ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में कमी दर्ज की गई हैं। 22 कैरेट स्वर्ण प्रति 10 ग्राम एक दिन पहले 68 हजार नौ सौ 50 रुपए के रेट से बिक रहा था। आज भी इसकी कीमत 67 हजार पांच सौ 50 रुपए फिक्स की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF Trust को लेकर दायर हो रहा केसहाईकोर्ट की भाषा ही समझता है EPFO…

यानी दाम में एक हजार चार सौ रूपए की कमी दर्ज की गई हैं। जबकि दो दिन पहले लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72 हजार चार सौ रुपए के दाम से परचेस किया था। आज भी इसकी कीमत 70 हजार नौ सौ 30 रुपए फिक्स की गई है। यानी रेट में एक हजार चार सौ 70 रुपए की कमी देखी गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बड़ी रिपोर्टआंकड़े आए बाहर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117