Suchnaji

Share Market Updates: SAIL, CIL, JSW, Adani Enterprises, Wipro, ONGC, SBI को भारी नुकसान, Yes, ICICI बैंक पर RBI ने ठोका जुर्माना, IPO पर यह खबर

Share Market Updates: SAIL, CIL, JSW, Adani Enterprises, Wipro, ONGC, SBI को भारी नुकसान, Yes, ICICI बैंक पर RBI ने ठोका जुर्माना, IPO पर यह खबर
  • Awfis Space Solutions IPO को 108.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा सदस्यता: 54.58 गुना रहा। इसी दर पर यह आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गया।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। Adani Enterprises, Wipro, ONGC, SBI Life का शेयर भाव कमजोर रहा। सोमवार को सप्ताह का बाजार खुला और बंद होने तक ये कंपनियां टॉप लूजर की कैटेगरी में शामिल हो चुकी थीं। Steel Authority of India Ltd का शेयर भाव −2.90 (1.71%) गिरा। बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर प्राइस 166.60 रुपए था। इसी तरह JSW Steel Limited का शेयर भाव −5.65 (0.62%) के नुकसान के साथ 903.00 रुपए पर बंद हुआ। Coal India Ltd का शेयर भाव 494.75 रुपए रहा। सीआइएल के शेयर भाव भी शाम तक −6.25 (1.25%) लुढ़क चुका था।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज

शेयर बाजार में दिनभर काफी उथल पुथल का दौर रहा। RBI ने अनुपालन मुद्दों के लिए यस बैंक को 91 लाख रुपये और ICICI बैंक को 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इसी तरह Awfis Space Solutions IPO को 108.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा सदस्यता: 54.58 गुना रहा। इसी दर पर यह आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ न्यूज: बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में धमाका, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या…

स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए

अदानी एनर्जी: क्यूआईपी (क्वालिटेटिव इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) या अन्य तरीकों से कई राउंड में 12,500 करोड़ रुपये जुटाएगी।

एलआईसी: जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.5% बढ़कर 13,762 करोड़ रुपये हो गया। लाभांश: 6 रुपये प्रति शेयर. इस तिमाही में सकल एनपीए पिछले वर्ष की समान तिमाही के 2.56% से गिरकर 2.01% हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Camp: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन, पीएफ, सैलरी स्लिप धांधली पर पहुंचे फरियादी, पढ़िए डिटेल

हुडको: शुद्ध लाभ 9.54% बढ़कर 700.16 करोड़ रुपये। लाभांश: 2.65 प्रति शेयर. पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में शुद्ध बिक्री 11.49% बढ़कर 2,065.22 करोड़ रुपये हो गई।

एचसीएल टेक: एआई कार्यभार को संभालने के लिए कस्टम सिलिकॉन चिप्स विकसित करने के लिए यूके स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी आर्म के साथ साझेदारी की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

कोचीन शिपयार्ड: यूके स्थित कंपनी नॉर्थ स्टार शिपिंग के लिए हाइब्रिड जहाज बनाने का ऑर्डर मिला।

एनटीपीसी: शुद्ध लाभ 33.22% बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये। लाभांश: 3.25 प्रति शेयर।

एचपीसीएल: शेयरों के 1:2 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 जून तय की गई।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

नैटको फार्मा: शुद्ध लाभ 40% बढ़कर 386.30 करोड़ रुपये।

एफ़ले (भारत): शुद्ध लाभ 40.23% बढ़कर 87.49 करोड़ रुपये।

सन टीवी: शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 414.94 करोड़ रुपये।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट का Summer Sports Camp, 14 खेलों में बच्चों ने सीखा हुनर

ग्लेनमार्क फार्मा: शुद्ध घाटा 1,214.26 करोड़ रुपये रहा।

शेयर मार्केट में ये कंपनियां रहीं Top Gainers

Divi’s Labs Rs 4,255.25 ▲ 3.22%
IndusInd Bank Rs 1,465.10 ▲ 1.62%
Axis Bank Rs 1,187.00 ▲ 1.11%
Adani Ports Rs 1,431.65 ▲ 1.10%
LTIMindtree Rs 4,892.05 ▲ 1.08%

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

Top Losers कंपनियों का नाम पढ़िए

Adani Enterprises Rs 3,289.05 ▼ 2.83%
Wipro Rs 452.45 ▼ 2.42%
Grasim Rs 2,390.65 ▼ 2.06%
ONGC Rs 277.65 ▼ 1.98%
SBI Life Rs 1,410.20 ▼ 1.81%

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117