Suchnaji

Job Alert 2024: IBPS का Notification, 6128 Post, 47,000 Salary

Job Alert 2024: IBPS का Notification, 6128 Post, 47,000 Salary
  • IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता चेक करके फॉर्म भर सकते है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। SSC के बाद इस सेन्ट्रल रिक्रूटमेंट एजेंसी की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। बंपर पोस्ट पर नए उम्मीदवारों को रिक्रूट किया जाएगा। इससे तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के पास सरकारी नौकरी करने का और रास्ता साफ हो चुका है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में 11 जुलाई को हड़ताल, ब्लास्ट फर्नेस में बनी रणनीति

स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) के बाद अब ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सलेक्शन’ (IBPS) का नोटिफिकेशन भी आ चुका है। IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता चेक करके फॉर्म भर सकते है। जबकि इसके तहत पब्लिक सेक्टर के बैंकों के लिए क्लर्क के पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन और जंतर-मंतर पर धरने को लेकर पुणे में पेंशनभोगियों का जमावड़ा

इसके लिए फिलहाल फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2024 तक है।
नोटिफिकेशन पर नजर डाले तो IBPS द्वारा पब्लिक सेक्टर के अलग-अलग बैंकों पर क्लर्क के पदों पर छह हजार एक सौ 28 (6,128) पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इसमें सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 47 हजार (47,000) रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ जनदर्शन: आवेदन संग बिटिया की शादी का कार्ड भी ले आया, क्योंकि आप प्रदेश के मुखिया हैं

इस प्रोसेस में शामिल होने के लिए आप IBPS की ऑफिशियली वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। साथ ही फॉर्म भरने के बाद जरूरी सूचनाओं, अपडेट्स के लिए आप वेबसाइट से सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: बुजुर्ग नागरिकों की कौन परवाह करता है, डूबता हुआ सूरज…? मार्मिक पोस्ट

इससे इतर वेबसाइट चेक करके आप एलिजिबिलिटी, रिक्रूटमेंट प्रोसेस, एग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि देख कर मांगी गई उम्मीदवारी के हिसाब से अपनी एलिजिबिलिटी को प्रॉपर खंगाल सकते है।

ऐसे ही जॉब, लेटेस्ट जॉब, नोटिफिकेशन, न्यू नोटिफिकेशन और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए आप लगातार @Suchnaji.com News पढ़ते रहे और निरंतर शेयर करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में BMS का राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़ गया ये संदेश, कहीं खुशी-कहीं गम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117