Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट ने बियाडा के उद्यमियों की सुनी फरियाद, एमएसएमई परअब आगे…

बोकारो स्टील प्लांट ने बियाडा के उद्यमियों की सुनी फरियाद, एमएसएमई परअब आगे…
  • बोकारो स्टील प्लांट बियाडा तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के सर्वांगीण विकास पर फोकस।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) ने उद्यमियों संग बैठक की। बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा की अध्यक्षता में बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) के उद्यमियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: पत्रकार कोमल की बेटी अस्पताल में मौत से हारी, आज अंतिम संस्कार

बैठक में मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) वीके सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) हरी मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) भूपेन्द्र सिंह, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आईएच अंसारी तथा अन्य वरीय अधिकारियों सहित बियाडा के तीस से अधिक उद्यमी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: पत्रकार कोमल की बेटी अस्पताल में मौत से हारी, आज अंतिम संस्कार

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) बियाडा तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। बैठक में चर्चा के दौरान बियाडा उद्यमियों ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी। बीएसएल की ओर से बियाडा उद्यमियों की समस्याओं के निदान के बारे में विचार -विमर्श किया गया। साथ ही बियाडा उद्यमियों के द्वारा आपूर्ति किये गए सामग्रियों तथा सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्वय द्वारा सभी पहलुओं के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2024: वित्त मंत्री जी नौकरीपेशा पर दीजिए ध्यान, क्रीमी लेयर का आयकर करें शून्य, करदाता को चाहिए राहत

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117