Suchnaji

BSP ने EPFO को भेजा सवा 12 लाख, लेकिन, एम्बुलेंस चालकों के खाते में नहीं आया पैसा, इनकी पेंशन चालू

BSP ने  EPFO को भेजा सवा 12 लाख, लेकिन, एम्बुलेंस चालकों के खाते में नहीं आया पैसा, इनकी पेंशन चालू
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत एंबुलेंस ड्राइवर पूर्व में केजीएन वेलफेयर कम्पनी के तहत कार्यरत थे, पीएफ का मामला फंसा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) के निधि आपके निकट (Nidhi aapke Nikat) शिवर में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों का मामला उठा। भविष्य निधि कार्यालय (Provident Fund Office) द्वारा शिविर पूरे देश भर में लगाया गया, जिसके तहत आज दुर्ग जिले के लिए राधिका नगर ईएसआई कार्यालय में भी शिविर लगाया गया। दुर्ग जिले के विशेष कर भिलाई के कर्मियों की समस्या का समाधान किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84
BSP sent 1.25 lakh rupees to EPFO, but the money did not come into the account of ambulance drivers, their pension is active
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता भी विभिन्न श्रमिकों के समस्या को लेकर पहुंचे। समस्या का निवारण कराया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking: PCC चीफ BJP के 10 सांसदों के संपर्क में, जानें क्या है पूरा मामला

भिलाई के विभिन्न उद्योग एवं भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिको ने भी हिस्सा लिया। शिविर में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता भी विभिन्न श्रमिकों के समस्या को लेकर पहुंचे और कर्मियों के समस्या का निवारण कराया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees State Insurance Scheme: कर्मचारी ईएसआई योजना की बड़ी रिपोर्ट जारी, महिला और ट्रांसजेंडर के ये आंकड़े

चंद्रप्रकाश मंडारिया पूंजस्टार इंडस्ट्रीज में कार्यरत थे, जिनको पेंशन नहीं मिल रही थी। पीएफ कार्यालय रायपुर में होने के कारण संपर्क कर पेंशन प्रारंभ करवाने में दिक्कत हो रही थी, पर शिविर में उनका कार्य तत्काल करवाया गया और उन्हें सम्मानित कर उनका पेपर उन्हें सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) में कार्यरत एंबुलेंस ड्राइवर पूर्व में केजीएन वेलफेयर कम्पनी के तहत कार्यरत थे, उनका बकाया पीएफ राशि 12 लाख 26 हजार रुपया भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) द्वारा भविष्य निधि कार्यलय में लगभग डेढ़ साल पूर्व जमा कर दिया है। लेकिन, आज भी एंबुलेंस ड्राइवर की बकाया पीएफ राशि उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हो सकी है। इस पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने सभी एंबुलेंस ड्राइवर के साथ मिल कर शिविर में शिकायत दर्ज किया और इस प्रक्रिया में अपनी शिकायत सूचीबद्ध किया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: बोकारो स्टील प्लांट के 178 कार्मिकों को उच्च पेंशन का आया डिमांड लेटर, EPFO की चाल पर उठे सवाल

इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कैंटीन कर्मियों को उनकी पेंशन राशि नहीं मिल रही थी, जिस पर भी यूनियन ने शिकायत पंजीबद्ध किया।

आज शिविर में सबसे ज्यादा भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर कर्मी पहुंचे और हायर पेंशन के बारे में अपने प्रश्नों के संबंध में जानकारी लिया। पेंशन शिविर को पेंशन कार्यालय के अधिकारी जय मोहन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, दिलेश्वर राव, विमल पांडे, रवि शंकर सिंह, नागेंद्र चौधरी, अजय गुप्ता, इसराइल आदि पूरे समय उपस्थित रहे और श्रमिको के समस्या का समाधान करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: नक्सलियों ने उतारा था मौत के घाट, अब परिवार को मिल रही सरकारी नौकरी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117