Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट से कर्मचारी और अधिकारी रिटायर, बढ़ा वर्क प्रेशर

भिलाई स्टील प्लांट से कर्मचारी और अधिकारी रिटायर, बढ़ा वर्क प्रेशर
  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) की सेवा से जुलाई 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे गैर-कार्यपालकों को 31 जुलाई 2024 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: 36,374 करोड़ के Fake Input Tax Credit पर बड़ी खबर

इस अवसर पर उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) की कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉक्टर एके पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) वीके शर्मा द्वारा कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र में जुलाई 2024 माह में कुल 131 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 20 कार्यपालक व खदान बिरादरी के 3 सदस्यों सहित 111 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों का Modernization, लोकसभा में उठा मुद्दा

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) की सेवा से जुलाई 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: 29.82 करोड़ असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड

इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। दासगुप्ता ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने भी जारी किया 4 स्पेशल CL का आदेश, ढाई सौ दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारी को फायदा, इधर-श्रेय का बाजार गर्म

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117