Suchnaji

BSP के 15 नए CGM को मिला प्रमोशन ऑर्डर, SAIL चेयरमैन-डीआइसी से मंत्र, सीजीएम सेफ्टी भल्ला हटाए गए…

BSP के 15 नए CGM को मिला प्रमोशन ऑर्डर, SAIL चेयरमैन-डीआइसी से मंत्र, सीजीएम सेफ्टी भल्ला हटाए गए…
  • मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) पीआर भल्ला को मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) भेजा गया।
  • मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीएन करण को मुख्य महाप्रबंधक (आईए) के रूप में नया कार्यभार सौंपा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel plant) के 15 अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किए गए। पदोन्नति आदेश शनिवार को इस्पात भवन के डीआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल (DIC Conference Hall) में सौंपा गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से 5 अधिकारी और 19 कर्मचारी रिटायर

इस कार्यक्रम में 13 नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पदोन्नति आदेश सौंपे गए। इस आयोजन में किसी कारणवश 2 मुख्य महाप्रबंधक अनुपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: इंडियन आयल और बोकारो स्टील प्लांट में समझौता, गैस लाइन पर बड़ा कदम

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर और महासचिव (ओए) परविंदर उपस्थित थे। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को वर्चुअली संबोधित किया और उन्हें उनके नए अधिग्रहीत पदों के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का 55वां बर्थ-डे, कटा केक, मना जश्न, यह है इतिहास

अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें

निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी (SAIL – Bhilai Steel Plant)) अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा, कि योग्य उम्मीदवारों में से नए मुख्य महाप्रबंधकों का चयन करना एक कठिन निर्णय था। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं और आपसे अपने क्षेत्र को एक व्यावसायिक इकाई के रूप में मानते हुए, राजस्व उत्पन्न करने के नए तरीके खोजने और सुरक्षा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से कर्मचारी और अधिकारी रिटायर, बढ़ा वर्क प्रेशर

उन्होंने कहा, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने से आपको अपने भविष्य के लिए बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी और सिस्टर इकाईयों से स्थानांतरित मुख्य महाप्रबंधक, सेल को एक नयी दिशा देते हुए उसे बेहतर स्थान बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने वेल्डेड रेल पैनल के उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, बधाई देने पहुंचे DIC-ED

जानिए किसको-किसको प्रमोशन ऑर्डर मिला

मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत हुए बीएसपी के इन 15 अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा गया। इन 15 अधिकारियों में शामिल राजेश धर्मराज गायकवाड़ को महाप्रबंधक (बीएफएस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स, सीएफपी), नागराजन श्रीकांत को महाप्रबंधक (एसएमएस-2, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (आरईएफ, बीएसएल), मनोज कुमार ह्यांकी को महाप्रबंधक (टी एंड डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) बीएसएल, चिंतला श्रीकांत को महाप्रबंधक (माइंस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स, बीएसपी), अयन कुमार मिश्रा को महाप्रबंधक (पर्चेस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) बीएसपी, राहुल श्रीवास्तव को महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएल, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल, बीएसपी), प्रमोद कुमार को महाप्रबंधक (एसएमएस-3, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3,

बीएसपी), योगेश शास्त्री को महाप्रबंधक प्रभारी (बीआरएम, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम, बीएसपी), उत्पल दत्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यू एम डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर, बीएसपी), पीवीवीएस मूर्ति को महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी, बीएसपी), रवि शंकर को महाप्रबंधक (ए एंड डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड डी, बीएसपी), इंद्रजीत सेनगुप्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (सीसी-वर्क्स) से मुख्य महाप्रबंधक (सीसी-वर्क्स, बीएसपी), समीर गुप्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आईटी) से मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी, बीएसपी),

यतेंद्र कुमार को महाप्रबंधक (एसएमएस-3) से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस, डीएसपी) तथा डॉ सौरव मुखर्जी को एडिशनल सीएमओ से सीएमओ (बीएसपी) के रूप में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति आदेश सौंपने हेतु आयोजित कार्यक्रम में रवि शंकर और राहुल श्रीवास्तव किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिक: 60-79 साल वालों को 200 और 80 वर्ष या उससे अधिक वालों को 500 रुपए हर महीने

सेल की 3 इकाई से यहां आ रहे सीजीएम

सेल के अन्य इकाइयों से 3 महाप्रबंधकगण भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में शामिल होंगें। इसके अंतर्गत, आईएसपी से प्रमोद कुमार चोखानी को मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी), आरएसपी से देबदत्त सतपथी को मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं, बीएसपी) तथा आईएसपी से श्री प्रोसेनजीत दास को मुख्य महाप्रबंधक (आरईएफ, बीएसपी) के रूप में पदोन्नत किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईएसआईसी ने की 2 महीने में 1221 डॉक्टरों की नियुक्ति

बीएसपी से 5 का ट्रांसफर

बीएसपी (BSP) से सेल की अन्य इकाइयों में स्थानांतरित किये गए मुख्य महाप्रबंधकों में 5 अधिकारीगण शामिल हैं। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी को मुख्य महाप्रबंधक (सीओ और सीसी, आरएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे को मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल, आरएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ) सौम्या तोकदार को मुख्य महाप्रबंधक (बीएफएस, आईएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) एचके पाठक को मुख्य महाप्रबंधक (यूएसएम, आईएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी और सीएसआर) जेवाई सपकाले को मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता और एसीवीओ, आईएसपी) के रूप में नया कार्यभार सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: लोकसभा में पेंशन पर सरकार का जवाब, मंत्री जितेंद्र सिंह यह भी बोले

मुख्य महाप्रबंधकों का आंतरिक स्थानांतरण

बीएसपी (BSP) में मुख्य महाप्रबंधकों के आंतरिक स्थानांतरण में 3 अधिकारीगण शामिल हैं। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीओ और सीसीडी) तरुण कनरार को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ और सीसीडी), मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) पीआर भल्ला को मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीएन करण को मुख्य महाप्रबंधक (आईए) के रूप में नया कार्यभार सौंपा गया है। राउरकेला स्टील प्लांट के GM I/c (CC-Works) D Satpathy को CGM सेफ्टी भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: VISL-RINL NEWS: सेल विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट को राहत, आरआइएनएल पर संकट

सेल की इस यूनिट से भिलाई आ रहे ये अधिकारी

सेल की अन्य इकाइयों से बीएसपी (BSP)  में स्थानांतरित मुख्य महाप्रबंधकों में 5 अधिकारीगण शामिल हैं। तुलाराम बेहरा को मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी, आरएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी, बीएसपी), कार्तिकेय बेहरा को (एन पी एम एंड एसपीपी, आरएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल, बीएसपी), पी सुब्बा राव को मुख्य महाप्रबंधक (एम एम, आईएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग, बीएसपी), मनोज कुमार को मुख्य महाप्रबंधक (बी एफ, आईएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ, बीएसपी) और बीके बेहरा को मुख्य महाप्रबंधक (एसपी, बीएसएल) से मुख्य महाप्रबंधक (मेकनिकल, बीएसपी) स्थांनातरित कर भिलाई इस्पात संयंत्र में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों संग डाक्टर रिटायर, BSP OA से मिला सम्मान और ये

सभी ईडी और सेफी चेयरमैन ने भी दिए मंत्र

सभी कार्यपालक निदेशकों ने पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को संबोधित किया और सभी मुख्य महाप्रबंधकों का सुरक्षा, नवाचार, टीम वर्क और सेल को एक प्रमुख कंपनी बनाने के लक्ष्य की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, कि मुख्य महाप्रबंधकों के रूप में, उनके काम का दायरा असीमित है। सभी कार्यपालक निदेशकों ने उन्हें बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये खबर भी पढ़ें: कब्जेदारों की सल्तनत उखाड़ने में भिलाई स्टील प्लांट का दबदबा, सीखने-समझने आया SAIL Rourkela Steel Plant

ऑफिसर्स एसोशियेशन (Officers Association) के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर (Chairman NK Banchhor) ने कहा, कि आप बीएसपी के लीडर्स हैं और आपके सामने चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। इस आयोजन में महाप्रबंधक (एचआर-ईई) श्रीकांत रामाराजू ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: सरिया उत्पादन में भिलाई स्टील प्लांट के बार एवं रॉड मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117