Suchnaji

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन ने ध्वजारोहण संग लिया यह संकल्प

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन ने ध्वजारोहण संग लिया यह संकल्प
  • एके सिंह-अध्यक्ष (BSOA) ने भी सेल एवं बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति पथ पर आगे बढ़ने और आने वाली चुनौतियों से सदस्यों को आगाह कराया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) ने सेक्टर 4F कार्यालय परिसर में देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मनाया। इस अवसर पर ध्वाजारोह समारोह का आयोजन हुआ। BSOA के महासचिव अजय कुमार पाण्डेय ने भारत की शान तिरंगा को लहराया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: श्री जगन्नाथ मंदिर: निकिता,गिरिजा और सुजाता का श्रावण उत्कल क्वीन-2024 के ताज पर कब्जा

भारत को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। सभी काउंसिल मेंबर (Council Menber) ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही एके सिंह-अध्यक्ष (BSOA) ने भी सेल एवं बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति पथ पर आगे बढ़ने और आने वाली चुनौतियों से सदस्यों को आगाह कराया।

ये खबर भी पढ़ें: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय: बीएससी कृषि ऑनर्स में एडमिशन की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

BSOA के सभी पदाधिकारियों ने मिलजुल कर कंपनी की प्रगति के लिए प्रबंधन को सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अंजनी अविनाश, टी सलाम, तापस कुमार,मनोज कुमार,बिजेंद्र राम, राकेश, एके दुबे, मनोज पांडे, राजेश, गौरव, रजनीश, सुबोध कुमार, अनूप चौबे, अरविंद, शैलेश इत्यादि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: छत्तीसगढ के कटघोरा में खुलेगी देश की पहली लीथियम खदान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117