Suchnaji

कोलकाता डाक्टर केस: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की ओपीडी-OT का बहिष्कार, आपातकालीन सेवाए जारी

कोलकाता डाक्टर केस: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की ओपीडी-OT का बहिष्कार, आपातकालीन सेवाए जारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध से हर तरफ आक्रोश है। भिलाई में भी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। सेल भिलाई स्टील प्लांट के डाक्टरों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

सेक्टर 9 हॉस्पिटल के समस्त जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके तहत सोमवार को ओपीडी और इलेक्टिव OT का बहिष्कार किया गया है। आपातकालीन सेवाए जारी रखी गई। अपना विरोध जताते हुए पोस्टर एवं सकारात्मक नारो के साथ रैली निकाल जूनियर डॉक्टरों ने लोगो को जागरूक किया।

जूनियर डाक्क्टरों ने कहा-हम सेक्टर 9 के डीएनबी रेजिडेंट डॉक्टर्स आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना की निंदा करते हुए त्वरित न्याय की सरकार से मांग करते हैं।

डॉक्टर्स की मांग इस प्रकार है…

1) CPA का तुरंत प्रभाव से लागू होना
2) स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा
3) चिकित्सा कर्मियों के प्रति होने वाले हिंसा के मामलो की फास्ट ट्रैक कोर्ट मे सुनवाई होना
4) चिकित्सालयों को सुरक्षित जोन k अंतर्गत शामिल करना

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117