Suchnaji

ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का आंसू छलकेगा पीएम मोदी, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री को भेजे ई-मेल में

ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का आंसू छलकेगा पीएम मोदी, वित्त मंत्री, श्रम मंत्री को भेजे ई-मेल में
  • पीएम, वित्त मंत्री और श्रम मंत्री को भेजे जाने वाले ई-मेल का मजमून वायरल।
  • पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण और श्रम मंत्री के पास EPS 95 पेंशनधारकों की चिट्ठी जा रही है।
  • वर्तमान समय में प्राप्त पेंशन राशि जीवन यापन के लिए अपर्याप्त है।
  • महंगाई और जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह राशि बहुत कम है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) की आवाज अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पास पहुंचेगी। देशभर के करीब 78 लाख पेंशनर्स की आवाज को पीएमओ तक पहुंचाने के लिए चिट्ठी लिखी गई है।
इस चिट्ठी का फॉर्मेट पेंशनभोगियों के साथ साझा किया जा रहा है। इसमें सिर्फ नाम, विभाग और पता लिखकर पीएम मोदी के पास भेजने की मुहिम शुरू होने जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: 7500 रुपए पेंशन, सब्सिडी, ईपीएफओ, मोदी सरकार और गुस्साए पेंशनर्स

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) पर दबाव है कि न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को बढ़ाकर 7500 रुपए किया जाए। ईपीएफओ (EPFO) से मांग की जा रही है कि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि बढ़ाई जाए। श्रम मंत्री (Labor Minister) और ईपीएफओ (EPFO) पर लगातार पेंशनर्स सवाल उठा रहे थे। अब प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और श्रम मंत्री के पास मन की बात पहुंचाने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: केंद्र सरकार-EPFO पर पेंशनर्स ने ऐसा कहा…आपको भी आएगा गुस्सा

जानिए पीएमओ को ई-मेल होने वाले लेटर का मजमून

श्रीमान
प्रधानमंत्री/वित्त मंत्री/श्रम मंत्री,
भारत सरकार, नई दिल्ली।

विषय: EPS 95 पेंशनधारकों (EPS 95 Pensioners) की न्यूनतम पेंशन ₹7500 मासिक करने हेतु निवेदन।

महोदय/महोदया,
विनम्र निवेदन है कि मैं, एक ईपीएस-95 पेंशनधारक (EPS 95 Pensioner), अपने एवं अन्य सभी पेंशनधारकों की ओर से आपसे निवेदन करता हूँ कि वर्तमान समय में प्राप्त पेंशन राशि जीवन यापन के लिए अपर्याप्त है। महंगाई और जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह राशि बहुत कम है।

इसलिए, हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि EPS-95 पेंशन योजना (EPS 95 Pension Scheme) के तहत सभी पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन राशि (Minimum Pension Amount) को ₹7500 मासिक किया जाए। इससे हमें अपने जीवनयापन में सहारा मिलेगा और वृद्धावस्था में हमें आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी।

आपसे अनुरोध है कि इस गंभीर विषय पर शीघ्रता से विचार कर उचित निर्णय लें। हमें आशा है कि आप हमारे निवेदन को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करेंगे।

धन्यवाद। भवदीय,
(आपका नाम लिखें)

ये खबर भी पढ़ें: Periodic Labor Force Survey: श्रम मंत्रालय की आई बड़ी रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117