Suchnaji

Bhilai Breaking: इंटक के पूर्व नेता को पहले ठोका, फिर फाइल और मोबाइल छिनने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

Bhilai Breaking: इंटक के पूर्व नेता को पहले ठोका, फिर फाइल और मोबाइल छिनने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बड़े श्रमिक नेता और इंटक के पूर्व पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह का एक्सीडेंट हो गया। गुरुवार प्रातः रोड एक्सीडेंट में वे घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में BSP के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र (Sector-9 Hospital) अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

प्राप्त जानकारी के अनुसार गजेन्द्र सिंह BSP स्टेट ऑफिस से वॉक करते हुए जा रहे थे। इसी बीच एक टू व्हीलर ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिसके बाद वे तुरंत वहीं गिर गए। वहीं, यह भी चर्चा है कि एक्सीडेंट के बाद उनसे फोन और फाइल्स को छिनने की कोशिशें की गई।

दरअसल गिरने के बाद गजेन्द्र सिंह मूर्छित हो गए। इसलिए वे फिलहाल पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व BSP टाउनशिप की एक भूमि पर पौध रोपण किए जाने को लेकर बवाल हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: सेल मेडिक्लेम स्कीम नवीनीकरण की तारीख फिर बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करें आवेदन

बताया जा रहा है कि इसी मामले में कंप्लेन लेकर गजेन्द्र सिंह (75 वर्ष) अपने घर से प्रातः लगभग 10 बजे भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के नगर सेवा विभाग भवन की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से टू व्हीलर में आए अज्ञात वाहन चालक युवक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसके बाद में तुरंत गिर गए और घायल हो गए थे।

बताया जा रहा है कि इसी युवक ने उनसे मोबाइल फोन और फाइलों को छीनने का प्रयास किया, लेकिन एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग जमा होने लग गए। इसके बाद मौका देखकर युवक वहां से फरार हो गया। गजेन्द्र सिंह को घायल हालात में सेक्टर-9 अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने तिरंगे के साये में उत्पादन बढ़ाने और लाभ उठाने का दिया मंत्र

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117