Suchnaji

SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात

SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात
  • नंदिनी खदान में विभिन्न मशीनों का आधुनिकीकरण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार
  • 15 बिस्तर वाले नंदिनी खदान चिकित्सालय की बदली सूरत।
  • पुरुष एवं महिला वार्ड, ओ.पी.डी., ड्रेसिंग कक्ष, विश्राम कक्ष समेत गैलरी का पूर्ण रिनोवेशन किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel Plant) के नंदिनी खदान में विभिन्न मशीनों का आधुनिकीकरण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी एवं विशेष अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) सी. श्रीकांत ने नंदिनी खदान में विभिन्न विकास एवं आधुनिकीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका निहारते रहे भिलाई स्टील प्लांट, देखी दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिपिन गिरी ने उपस्थित जनों को बधाई देते हुए नंदिनी खदान से उच्च गुणवत्ता के लाईम स्टोन को कम लागत के साथ निरंतर आपूर्ति करने हेतु प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक भी रहे शामिल, पढ़िए एससी-एसटी आरक्षण, क्रीमीलेयर पर रिपोर्ट

सर्वप्रथम कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी द्वारा नंदिनी खदान चिकित्सालय में किये गए रिनोवेशन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उदघाटन किया गया| जिसमें मुख्य रूप से 15 बिस्तर वाले नंदिनी खदान चिकित्सालय (Nandini Mine Hospital) के पुरुष एवं महिला वार्ड, ओ.पी.डी., ड्रेसिंग कक्ष, विश्राम कक्ष समेत गैलरी का पूर्ण रिनोवेशन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई न्यूज: नल खोलते आता है इतना खौलता पानी कि पक जाए चावल

इसी कड़ी में नंदिनी खदान के प्रवेश द्वार के समीप कन्टिन्यूस एम्बिएन्ट एयर क्वालिटी स्टेशन (Continuous Ambient Air Quality Station) का उद्घाटन किया गया। यह स्टेशन चौबीसों घंटे वातावरण में प्रवाहित प्रदूषण के कणों का मानिटरिंग कर रिकार्ड करता है जिसकी रिपोर्ट पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं अन्य शासकीय एजेंसियों को भी भेजी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी ईपीएफओ का ऐसा रवैया

इसी कड़ी में बिपिन गिरी ने नंदिनी खदान हेतु लगभग 2.15 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक आई.डी.एम. ड्रिल मशीन को खदान बिरादरी को समर्पित किया। यह मशीन डी.डी.एम.एस. के सभी मानकों को पूरा करता है तथा यह मशीन पर्यावरण एवं आपरेटर के स्वास्थ्य के भी अनुकूल है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद लाइव: देशभर में दिख रहा असर, स्कूल, इंटरनेट सेवाएं बंद, भिलाई में रैली, पटना में लाठीचार्ज

इस अवसर पर महाप्रबंधक (नंदिनी खदान) पी. एक्का, महाप्रबंधक (नंदिनी खदान) सुधाकर जामुलकर, महाप्रबंधक सह खदान प्रबंधक (नंदिनी खदान) बिरेन्द्र कुमार सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम में रोहित वर्मा, उमेश मिश्रा, भागवत पटेल, आरएस.कोरी सहित यूनियन के अन्य प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117