Suchnaji

भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा शिखर पुरस्कार, ये भी रहे विजेता

भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा शिखर पुरस्कार, ये भी रहे विजेता
  • नराकास, भिलाई-दुर्ग की 59वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 59वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विकास केंद्र (Human Resource Development Center) के भूतल सभागार में संपन्न हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड, जानिए नाम

समारोह के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल हरीश सिंह चौहान थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं अध्यक्ष (नराकास-भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का पहला प्रमुख उत्पादन बना मील का पत्थर

मुख्य अतिथि, हरीश सिंह चौहान ने नराकास, भिलाई-दुर्ग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि, नराकास, भिलाई-दुर्ग के सभी संस्थानों द्वारा हिंदी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, हमें इसमें लगातार गुणात्मक वृद्धि करने हेतु तत्पर रहना है। वर्तमान में सभी भाषाएँ समावेशी हो गयी हैं। भाषा सरल एवं संप्रेषण सहज होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका निहारते रहे भिलाई स्टील प्लांट, देखी दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी

साथ ही उन्होंने संसदीय राजभाषा समिति के संभावित निरीक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। मुख्य अतिथि श्री चौहान ने 14 एवं 15 सितम्बर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के संयुक्त आयोजन के विषय में उल्लेख करते हुए हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक भी रहे शामिल, पढ़िए एससी-एसटी आरक्षण, क्रीमीलेयर पर रिपोर्ट

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी एवं अध्यक्ष (नराकास-भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि, सदस्य संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों के द्वारा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रोत्साहन का क्रम लगातार पूरे वर्ष भर जारी रहा। संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण ने हिंदी के प्रयोग में सतत वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए, उन सबके प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कामकाज करने के साथ संवैधानिक प्रावधानों का भी निष्ठापूर्वक पालन करना है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई न्यूज: नल खोलते आता है इतना खौलता पानी कि पक जाए चावल

ईडी पीएंडए पवन कुमार ने ये कहा…

विशिष्ट अतिथि पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी में कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। इसके लिये सभी संस्थान निरंतर प्रयासरत हैं, इन प्रयासों में और तेज़ी लाने की आवश्यकता है। उत्कृष्टता की लगातार चलने वाली यात्रा में उपलब्धियाँ केवल पड़ाव होती हैं, मंज़िल नहीं। हमें उत्कृष्टता का यह क्रम अनवरत रूप से जारी रखना है।

ये खबर भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी ईपीएफओ का ऐसा रवैया

जानिए किसको मिला पुरस्कार

इस क्रम में उन्नायक पुरस्कार अनुराधा धनांक-उप मण्डल अभियंता (राजभाषा), बीएसएनएल, दुर्ग को दिया गया। राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को राजभाषा शिखर पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद लाइव: देशभर में दिख रहा असर, स्कूल, इंटरनेट सेवाएं बंद, भिलाई में रैली, पटना में लाठीचार्ज

गौरवशाली यात्रा पर केन्द्रित वृत्तचित्र का प्रदर्शन

कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस (United India Insurance)) भावना चाँदवानी ने किया। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गौरवशाली यात्रा पर केन्द्रित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसे समस्त उपस्थितजनों ने सराहा।

ये खबर भी पढ़ें: अंतिम पेंशन योग्य वेतन पर नहीं, पेंशन फंड के कुल योगदान पर तय हो ईपीएस 95 Pension

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117