Suchnaji

BIG BREAKING : भिलाई में कई ग्राम पकड़ायी हेरोइन, कार में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर कस्टमर सर्च कर रहे थे आरोपी, दुर्ग पुलिस ने ऐसे दबोचा

BIG BREAKING : भिलाई में कई ग्राम पकड़ायी हेरोइन, कार में इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर कस्टमर सर्च कर रहे थे आरोपी, दुर्ग पुलिस ने ऐसे दबोचा

दुर्ग पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘संकल्प एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ के तहत मिली बड़ी सफलता।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले के जामुल थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्‌टा) के साथ आरोपियों को जामुल पुलिस और जिले की ACCU टीम ने घेराबंदी करके धर-दबोचने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से छह ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए (40,000) बताई जा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल सिल्वर कलर की फोर व्हीलर रेनॉल्ट डस्टर को जप्त कर लिया गया है। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब दो लाख 40 (02,40,000) रुपए आंकी गई है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान चलाया जा रहा है। संकल्प अभियान के अंतर्गत सूखे नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश दिया गया है।

इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस के द्वारा जिले में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्‌टा) का भिलाई के खुर्सीपार से जामुल के शंकर नगर की ओर कार से परिवहन कर रहे है। SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर, दुर्ग शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर, छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) हरीश पाटिल, क्राइम विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में जांच को आगे बढ़ाया गया। जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक (TI) कपिल देव पाण्डेय और ACCU के TI तापेश नेताम की लीडरशिप में जामुल थाने और ACCU की ज्वॉइंट टीम बनाकर उक्त स्थान के लिए रवाना किया गया।

घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा

प्राप्त सूचनानुसार जामुल के शंकर नगर स्थित एस.एस हॉस्पिटल के निकट सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को रोककर चेक करने पर दो लोगों के पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। आरोपियों के पास बाकायदा इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी था। वाहन में रखा चाकू भी बरामद किया गया।

इन्हें पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा घटना में इस्तेमाल की जा रही कार क्रमांक CG 10 NC 9998 को जप्त कर NDPS Act की धारा 21 (ख), 22 एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि भिलाई के वार्ड-35, दुर्गा मंदिर के पास, खुर्सीपार निवासी आरोपी रोशन कुमार साव (30) पिता राज कुमार साव और न्यू खुर्सीपार के संगम चौक वार्ड-32 निवासी आरोपी दीपक गुप्ता (32) पिता मन्नू राम को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मुरलीधर कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, गुनीत राम निर्मलकर, राकेश चौधरी, जामुल थाने के आरक्षक अजय सिंह, गंभीर जाट, बालेंद्र द्विवेदी, चेतमान गुरुंग, एस.दिनेश, सुनील ठाकुर व अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117