Suchnaji

स्टील मिनिस्टर से भेंट कर इंटक ने कर्मियों की मांगों को प्रमुखता से रखा

स्टील मिनिस्टर से भेंट कर इंटक ने कर्मियों की मांगों को प्रमुखता से रखा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेन्ट्रल स्टील मिनिस्टर एच.डी.कुमारस्वामी से इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान कर्मियों की मांगों को रखा गया। इसका शीघ्र ही समाधान करने का अनुरोध किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

-इंटक ने इन मांगों को रखा

01) एक जनवरी 2017 से लंबित वेज रिवीजन को शीघ्र पूरा करने और 39 माह का एरियर का भुगतान शीघ्र करने की मांग की गई।

02) ग्रेच्युटी पर से सीलिंग खत्म किया जाए और पहले की तरह बिना सीलिंग के ग्रेच्युटी लागू करने की मांग की गई।

03) SAIL कर्मियों के बोनस फॉर्मूला में बदलाव कर दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस दिए जाने की भी मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

04) हायर पेंशन स्कीम के लिए EPFO रायपुर द्वारा अनावश्यक रोड़ा अटकाते हुए भिलाई के कर्मचारियों का हायर पेंशन रोका गया है। जबकि दूसरे स्टील प्लांट के कर्मी को हायर पेंशन स्कीम का फायदा मिल रहा हैं। स्टील मिनिस्ट्री इसमें दखल देते हुए भिलाई के कर्मचारियों को भी हायर पेंशन स्कीम का फायदा दिलाने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

05) भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जे से बचाने के लिए छह सौ 50 (650) स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लायसेंस पर दिए जाने की मांग भी रखी गई।

06) भिलाई स्टील प्लांट के हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों को शीघ्र ही रिक्रूट करने की मांग की गई।

07) डी-ग्रेड हुए नॉन टेक्निकल कर्मियों का भी ट्रेनिंग पीरिएड जोड़े जाने की भी मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

08) टाउनशिप में कई स्थान रिक्त हैं। यहां पर सर्व सुविधायुक्त बड़े मांगलिक भवन बनवाए जाने की मांग की गई। क्योंकि कर्मियों को मांगलिक कार्यक्रम के लिए टाउनशिप से दूर न जाना पड़े।

09) FSNL का निजीकरण न किया जाए। बल्कि FSNL का SAIL को समाहित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

-मिला सकारात्मक आश्वासन

स्टील मिनिस्टर ने यूनियन लीडर्स की मांगों को सुनने के बाद SAIL चेयरमैन और भिलाई मैनेजमेंट को इन मांगों को पूरा करने शीघ्र पहल करने के लिए कहा गया है। मीटिंग में SAIL चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश, भिलाई के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दास गुप्ता, इडी पी एंड ए पवन कुमार, सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर और सीजीएम टाउनशिप उत्पल दत्त मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117