Suchnaji

मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस

मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस
  • बीएकेएस ने मौन रूप से जाकर दिया हड़ताल का नोटिस।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोनस (SAIL Bonus) की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) में 19 अक्टूबर को हड़ताल है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Administrative Employees Union) द्वारा 19 अक्टूबर को आहुत हड़ताल के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को मौन जुलुस निकाल कर हड़ताल का नोटिस दिया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: यूरोकोक ग्लोबल समिट: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस रहीं आस्ट्रिया में मुख्य वक्ता, जानिए क्या कहा…

बीएकेएस ने इसके लिए पहले मुंह पर अँगुली रखकर मौन जुलुस निकाला तथा प्रशासनिक भवन के सामने आकर औद्योगिक संबंध विभाग के सहायक महाप्रबंधक मो. आरिफ हुसैन को हड़ताल का नोटिस सौंपा। इसके साथ ही हड़ताल नोटिस की प्रति उप मुख्य श्रमआयुक्त (केंद्रीय) धनबाद , सीएलसी , डीसी, एसपी को भी भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी

यूनियन का कहना है कि सेल कर्मियों का बोनस फॉर्मूला शुरू से विवादित रहा है। मात्र तीन यूनियनो के हस्ताक्षर से कठिन गणितीय फॉर्मूला को सेल प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती लागू किया गया। जिसके आधार पर अधिकतम 28000 रुपया बोनस राशि ही बन रही थी। चाहे प्रोडक्शन तथा मुनाफा कितना भी हो। बोनस फॉर्मूला निरस्त करने को लेकर बीएकेएस ने कई बार पत्राचार किया था। विगत 28 सितम्बर को विशाल मशाल जुलुस भी निकाला था।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News : वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद दुर्ग से चलेगी मेट्रो, नागपुर का सफर होगा आसान

हड़ताल नोटिस और सेल प्रबंधन से मांग

1. वेज रीविजन का एमओए , 15% MGB , 35% पर्क्स तथा 39 माह का फिटमेंट एरियर , 58 माह का पर्क्स का एरियर का भुगतान।
2 . एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन बंद हो।
3 . प्रति टन क्रुड स्टील प्रोडक्शन के हिसाब से प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागु हो।
4 . बोकारो के स्थांतरित कर्मचारियों का स्थांतरण वापस हो।
5 . बोकारो इस्पात संयंत्र में सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के तहत यूनियनों का मेंबरशिप वेरिफिकेशन कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बीएसपी की नई सौगात, बुजुर्गों को ये सुविधा

हमारी यूनियन के सदस्य पूरी तरह अनुशासित तथा जुझारू हैं, जो कि मशाल जुलुस तथा आज मौन जुलुस से प्रदर्शित होता है। कंपनी की पॉलिसी गौण कर अधिकारियों के निजी पॉलिसी लागू करने के कारण बीएसएल कार्मिक काफी आक्रोशित हैं। अब बोकारो में 30 जून 2021 से भी विशाल हड़ताल होगी।
हरिओम, अध्यक्ष-बोकारो बीएकेएस

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस मीटिंग से आ रही बड़ी खबर, पढ़िए पहले चरण में क्या हुआ…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117